बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी

बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के बैनर के तले चल रहे जिला मुख्यालय की मांग का धरना प्रदर्शन आज 37वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:03 PM (IST)
बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी
बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के बैनर के तले चल रहे जिला मुख्यालय की मांग का धरना प्रदर्शन आज 37वें दिन भी जारी रहा। वकीलों व जनता का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और कारवां बढ़ता ही जा रहा है।

बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के प्रधान अजीत यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हक कभी भी मांगने से नहीं मिलता अपने हक को छीनना पड़ता है और इसी तरह जिला मुख्यालय स्थापित करवाना हमारा हक और अधिकार है हम इसको स्थापित करवा कर ही दम लेंगे। सरकार द्वारा कूड़ेदान की रिक्शा पर जो जिला नारनौल लिखा आ रहा था, उसका विरोध हमने किया उसके चलते महेंद्रगढ़ प्रशासन ने अपनी गलती मानी और गलती दुरुस्त करनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं महेंद्रगढ़ प्रशासन व सरकार की नीयत में खोट नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ेदान बनाने वाली जो कंपनी है उसको कहीं ना कहीं प्रशासन एवं सरकार ने जो पैटर्न छापना होता है वह जरूर लिख कर दिया है, इससे यह जाहिर होता है कि कोई भी कंपनी इस तरह की गलती नहीं कर सकती। बार प्रधान ने जिला प्रशासन एवं सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस तरह की त्रुटि आगे कभी पत्राचार व अन्य किसी माध्यम में देखने को मिलती है तो भारी विरोध के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। धरना स्थल पर बार की गठित कार्यकारिणी इस आंदोलन को आगे नया रूप देने के लिए बैठक कर नई रणनीति बनाएगी। धर्मपाल नंबरदार गांव पाएगा ने बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ को पांच बैठने की कुर्सी भेंट की। नंबरदार पहले ही धरना स्थल पर समर्थकों के साथ पहुंच कर समर्थन दे चुके हैं। महेंद्रगढ़ के युवा कलाकार अंकुर यादव ने केसरी फिल्म का देश भक्ति गाना गाकर धरने में एक नई जान फूंकी। धरना स्थल पर लोगों का आना पहले की भांति ही लगा रहा धरना स्थल पर लोगों का आना पहले की भांति ही लगा रहा। धरने स्थल पर प्रदीप जिला पार्षद मालडा, लोक गायक सोमवीर लावण, वरिष्ठ नागरिक प्रसादा बलाना, घनश्याम नंगल माला, बलवान सिंह, सुमन सिंह तंवर पाली, सोनू लावन, पप्पू ठेकेदार बवानिया, नवीन, मोहन बवानिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी