बिना किसी भेदभाव के गांवों के सर्वांगीण विकास पर जोर दें सरपंच : एसडीएम

जागरण संवाददाता ,महेंद्रगढ़ : सरपंच एसोसिएशन महेंद्रगढ़ की ओर से शुक्रवार को लघु सचिवाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 06:39 PM (IST)
बिना किसी भेदभाव के गांवों के सर्वांगीण विकास पर जोर दें सरपंच : एसडीएम
बिना किसी भेदभाव के गांवों के सर्वांगीण विकास पर जोर दें सरपंच : एसडीएम

जागरण संवाददाता ,महेंद्रगढ़ : सरपंच एसोसिएशन महेंद्रगढ़ की ओर से शुक्रवार को लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में लोहारू से स्थानांतरित होकर आए एसडीएम उत्तम ¨सह का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। सरपंचों ने गांवों में अवैध कब्जों के कारण विकास कार्यों में आ रही बाधाओं से एसडीएम को अवगत करवाया।

इस अवसर पर सरपंचों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए एसडीएम उत्तम ¨सह ने कहा कि किसी गांव में यदि कोई समस्या आती है तो उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि विकास कार्यों में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर सबका विकास करना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि असली भारत गांवों में बसता है, इसलिए सभी सरपंच इस सपने को पूरा करने की दिशा में अपने-अपने गांव का समानुपातिक विकास करवाने पर ध्यान केन्द्रित रखें। विकास कार्यों में अगर अपने निजी स्वार्थ के चलते कोई समस्या पैदा करने की कोशिश करें तों प्रशासन को अवगत करवाया जाए ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

एसडीएम ने सरपंचों से कहा कि वे ओवर लो¨डग पर लगाम लगाने के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में भी सहयोग प्रदान करें तथा नाकों पर तैनात टीमों का साथ दें। इसके अलावा जिन गांवों में अवैध खनन का कार्य होता हो तो उस पर भी लगाम लगाने में सहयोग दें। उन्होंने सरंपचों से कहा कि वे गांवों में गंदे पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करें तथा गांवों को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर सरपंचों में अभय ¨सह खायरा, प्रवीन यादव डुलाना, परमजीत कौथल, हवा ¨सह नांगल सिरोही, महेंद्र ¨सह खातोदड़ा, छाजूराम यादव देवास, रीना यादव देवास, होशियार ¨सह जांट, अशोक जासावास, रमेश खेड़ा, दीपक बचीनी, सुन्दर लाल बवानिया, रामकिशन बैरावास, दिनेश जाटवास, रण ¨सह डेरोली जांट, परमजीत एडवोकेट, विनोद भांडोर ऊंची आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी