पुलिस नाकों पर हथियारों के साथ करेगी ड्यूटी

जिला महेंद्रगढ़ की सीमाओं व अंदर लगे पुलिस नाकों पर अब जवान हथियार के साथ डयूटी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:26 PM (IST)
पुलिस नाकों पर हथियारों के साथ करेगी ड्यूटी
पुलिस नाकों पर हथियारों के साथ करेगी ड्यूटी

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला महेंद्रगढ़ की सीमाओं व अंदर लगे पुलिस नाकों पर अब जवान हथियार के साथ ड्यूटी करेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने आदेश जारी किए हैं ताकि नाको पर खड़े जवान संदिग्ध वाहन को चेक करते समय या किसी अपराधी को पुलिस नाका पर पकड़ने पर अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर सकें। लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस कई बार स्वयं सुरक्षित नहीं रहती। पिछले कुछ दिन से पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले हुए हैं और उसमें हमारे पुलिस के जीवन शहीद भी हुए हैं। कई बार किसी अपराधी को घेरने के लिए पुलिस नाकाबंदी करके गहन तलाशी अभियान चलाया जाता हैं और अपराधी से अगर किसी प्रकार की पुलिस नाकों पर जवानों के साथ मुठभेड़ हो जाए तो निहत्थे जवान अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे। उस माहौल में अपराधी अपने पास अवैध हथियार भी लिए हो सकते हैं। ऐसे में अपराधी पुलिस जवानों को हथियार का भय दिखाकर या सीधा फायर करके भागने की हिमाकत कर सकते हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जिले लगाए गए 10 नाकों पर जवानों को हथियार मुहैया करवाए हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी परिस्थिति में जवान अपराधियों से अपनी जान व दूसरों की जान की सुरक्षा कर सकता है। पुलिस जवान के पास हथियार होने पर अपराधी पुलिस कर्मचारी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। इसलिए नाका इंचार्ज व एक जवान अपने पास 24 घंटे असला रखेंगे। एक बड़ी टॉर्च व नाइट विजन जैकेट भी रखेंगे रात के समय वाहन जांच करते समय सावधानी बरतें।

जिला में दस जगह लगे हैं नाके :

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि जिला में अभी भी 10 पुलिस नाके लगे हुए हैं। पांच नाके जिले के बार्डर तथा पांच नाके जिले के अंदर लगे हैं। समय-समय पर इनको बढ़ाया भी जाता हैं। अब इन सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के पास असला रहेगा। जिले में गोद बलाहा, दूलोठ अहीर, रायमलिकपुर, बजाड़, मंढाना, सिचाई विभाग कार्यालय के सामने नारनौल, नांग तिहाड़ी, बहरोड रोड, महावीर चौक व गंदा नाला पर नाके लगाए गए है।

chat bot
आपका साथी