नांगल चौधरी के विधायक ने किया अनाज मंडी का दौरा

विधायक डा. अभय सिंह यादव ने सोमवार को नांगल चौधरी अनाज मंडी पहुंचकर बाजरे की खरीद का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 06:47 PM (IST)
नांगल चौधरी के विधायक ने किया अनाज मंडी का दौरा
नांगल चौधरी के विधायक ने किया अनाज मंडी का दौरा

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी: विधायक डा. अभय सिंह यादव ने सोमवार को नांगल चौधरी अनाज मंडी पहुंचकर बाजरे की खरीद का जायजा लिया। उन्होंने आढ़तियों व किसानों से दो अलग-अलग मीटिग करके इस खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनके सामने अपने विचार रखे। विधायक ने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि वह किसी के भी बहकावे में ना आए और किसी लोभ लालच में आकर पुराने बाजरे को मंडी में नहीं लाएं। उन्होंने व्यापारियों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी ने अगर मंडी में पुराना बाजरा बेचने की कोशिश की तो नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई सरकार द्वारा की जाएगी तथा उस सूरत में किसी के भी साथ कोई किसी तरह की रियायत नहीं की जाएगी।

डा. यादव ने हाल में बनाए 3 नए कृषि कानूनों के बारे में बोलते हुए कहा कि यह सभी कानून किसान हित में हैं। डा. यादव ने सभी किसानों को मुबारकबाद देते हुए उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने किसी भी बहकावे में ना आकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखी और सरकार के इस सार्थक प्रयास का समर्थन करते हुए इन कानूनों के लिए सरकार का धन्यवाद किया।

उन्होंने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि उनके बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। लेकिन उन्होंने इस विषय में उनके संपूर्ण सहयोग की अपील करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि सभी किसान पहले की तरह ईमानदारी और अनुशासन पूर्वक अपनी फसल की बिक्री करेंगे । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए की मंडी में हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसानों को किसी तरह की भी कोई तकलीफ नहीं होने दी जाए।

chat bot
आपका साथी