मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने लगातार दो दिन बड़ी कार्रवाई जारी रखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:54 PM (IST)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नारनौल: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने लगातार दो दिन बड़ी कार्रवाई जारी रखी। सोमवार देर रात्रि तक बायल गांव के एक और शराब ठेके पर छापेमारी की गई, वहीं मंगलवार को नारनौल में नई अनाजमंडी के पास बने रसगुल्ले के गोदाम में छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए गए। बायल के शराब ठेके पर देशी शराब मार्का रसीला संतरा बेची जा रही थी। उड़नदस्ते ने 61 पेटी शराब जब्त कर आरोपित ठेकेदार को काबू कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि सोनीपत में भी इसी मार्का की शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थीं।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार दोपहर बाद को बायल गांव में छापा मारकर एक अवैध ठेका पकड़ा था। इस टीम की छापेमार कार्रवाई रात को भी जारी रही। टीम में सब इंस्पेक्टर रामपाल, मुख्य सिपाही सुनील शामिल थे। इनके अलावा आबकारी विभाग के निरीक्षण जतीन प्रसाद भी शामिल थे। इस टीम ने इसी गांव के जगदीश वाइन्स के मुख्य ठेके पर छापा मारा। वहां पर संचालक बिशंबर मिला। टीम ने ठेके में रखी शराब के स्टाक को चेक किया। इस दौरान काफी शराब बगैर परमिट व बिना बैच नंबर की रखी हुई थी। शराब के गोदाम के बिल पर्चों से इस शराब का कोई मिलान नहीं हुआ। यह अवैध शराब अलग-अलग मार्का की 53 पेटी अंग्रेजी शराब व 08 पेटी देशी शराब मार्का रसीला संतरा कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को बुलाकर आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर शराब ठेकेदारों के खिलाफ घोखाधडी, मिलीभक्त और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी टीम ने मंगलवार को नारनौल के मोहल्ला पुरानी मंडी निवासी लीला राम यादव के फार्म हाउस पर छापा मारा। इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भंवर सिंह को भी साथ लिया गया था। टीम ने रसगुल्लों व गुलाब जामुन के स्टोक की सैम्पलिग की।

chat bot
आपका साथी