जिला के 65 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों के बाग लगाएंगे

जिला बागवानी विभाग की ओर से जिला के 65 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों के बाग लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 04:39 PM (IST)
जिला के 65 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों के बाग लगाएंगे
जिला के 65 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों के बाग लगाएंगे

जागरण संवाददाता, नारनौल:

जिला बागवानी विभाग की ओर से जिला के 65 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों के बाग लगाए जाएंगे। यह बात हरियाणा उद्यान संयुक्त निदेशक डॉ. धर्म सिंह यादव ने शुक्रवार को गांव सराय बहादुर नगर के किसान हिरालाल के खेत पर किन्नू का पौधारोपण करने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कही। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. मनदीप सिंह व जिला बागवानी सलाहकार देवेंद्र कुमार भी उनके साथ थे।

डॉ. धर्म सिंह यादव ने किसानों को बताया कि जिला में वर्ष 2020-21 की वार्षिक योजना के अनुसार 65 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फलों के बाग लगाए जाने की योजना है। इसमें 20 हेक्टेयर में अमरूद, 25 हेक्टेयर में निंबू वर्गीय, 10 हेक्टेयर में बेर तथा 10 हेक्टेयर क्षेत्र में अमरूद के बाग लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन बागों पर 50 प्रतिशत अनुदान की दर से किसानों को सहायता दी जाएगी। यह राशि तीन वर्षो में देने का प्रावधान है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक बाग लगाने के लिए प्रेरित किया। जिले में पानी की कमी को देखते हुए बागों में टपका सिचाई प्रणाली को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इससे न केवल पानी की बचत होगी बल्कि पैदावार में बढ़़ोतरी होगी और पैदावार की गुणवत्ता बढेगी।

chat bot
आपका साथी