किसानों को नहीं मिल रही मूंग की भावांतर राशि, किसान परेशान

संवाद संहयोगी मंडी अटेली क्षेत्र में मूंग की सरकारी खरीद व भावांतर राशि न मिलने के कारण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 06:32 PM (IST)
किसानों को नहीं मिल रही मूंग की भावांतर राशि, किसान परेशान
किसानों को नहीं मिल रही मूंग की भावांतर राशि, किसान परेशान

संवाद संहयोगी मंडी अटेली: क्षेत्र में मूंग की सरकारी खरीद व भावांतर राशि न मिलने के कारण क्षेत्र के किसानों में काफी नाराजगी है। सरकार की ओर से प्रति एकड़ चार हजार रुपये भावांतर राशि तथा 7200 रुपये एमएसपी पर खरीद की घोषणा की गई थी, लेकिन किसानों को अब तक निराशा ही हाथ लगी है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अटेली क्षेत्र के 11,096 किसानों ने पोर्टल पर 14,000 एकड़ कृषि भूमि में मूंग बोने का रजिस्ट्रेशन कराया था। किसानों का कहना है कि अधिक बरसात के कारण मूंग फसल में काफी नुकसान हुआ। मूंग की खेती करने वाले किसान हनुमान, तेजप्रकाश, नत्थू, राजेश कुमार, दयाराम, रतन सिंह आदि ने बताया कि मूंग की खेती करने में लगभग चार हजार से छह हजार रुपये का प्रति एकड़ खर्च हुआ, लेकिन न तो सरकारी खरीद हुई न ही भावांतर राशि मिली। एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक मूंग की सरकारी खरीद भी हुई। मूंग की क्वालिटी व गुणवत्ता न होने के कारण खरीद नहीं हो पाई। किसानों का कहना है कि सरकार ने मूंग की खरीद नहीं की तो कम से कम भावांतर राशि देनी चाहिए। सरकार के आदेश अनुसार एक अक्टूबर से 60 दिनों तक मूंग की खरीद करने की प्रक्रिया चली थी। उस समय मूंग किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाया गया था, लेकिन क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण खरीद शून्य रही। खरीद कार्य 72 सौ रुपए प्रति क्विटल एमएसपी पर आरंभ किया गया था। वर्जन : किसानों को भावांतर राशि चार हजार रुपये प्रति एकड़ देने का कार्य आरंभ कर दिया गया है, इसके लिए कृषि मंत्री से मिलकर किसानों की इस मांग को रखा गया था। भावांतर राशि डालने का कार्य चल रहा है। भावांतर राशि के साथ साथ मूंग खराब होने का मुआवजा भी किसानों को जल्द ही अदा किया जाएगा।

- सीताराम यादव, विधायक, अटेली।

chat bot
आपका साथी