विवाहिता का शव लेकर सचिवालय पहुंचे परिजन

प्रसव के दौरान विवाहिता की मौत होने के मामले में गांव माधोगढ़ निवासी विवाहिता का शव लेकर सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 05:17 PM (IST)
विवाहिता का शव लेकर सचिवालय पहुंचे परिजन
विवाहिता का शव लेकर सचिवालय पहुंचे परिजन

जागरण संवाददाता, नारनौल :

प्रसव के दौरान विवाहिता की मौत होने के मामले में गांव माधोगढ़ निवासी परिजन मृतका का शव लेकर शुक्रवार को लघु-सचिवालय पहुंचे। यहां परिजनों ने मृतका का शव रखकर पुलिस अधीक्षक से ससुराल पक्ष के लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की सूचना पाकर उपअधीक्षक राजसिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। डीएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण ने मृतका के शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता जगबीर ने बताया कि उसने अपनी दो बेटियों की शादी राजस्थान के जैतपुर निवासी सतीश व सन्नी के साथ नवंबर 2019 में की थी लेकिन शादी के बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटियों को दहेज के लिए परेशान करने लगे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी की थी मगर पुलिस ने कार्यवाही करने की बजाय दोनों पक्षों में राजीनामा करवा मामले को सुलझा दिया। इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग बेटियों को परेशान करते रहे। इसी दौरान उसकी एक गर्भवती बेटी के साथ मार पिटाई की। इससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को चोट लगी जिस कारण तनाव में चली गई थी। परिजन उसे नारनौल के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाए लेकिन हालत बिगड़ने पर अस्पताल ने उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां भी महिला की हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन महिला की मौत हो गई। इसके बाद में परिजन मृतका के शव को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर महिला पुलिस थाने पहुंचे। यहां परिजनों ने महिला की मौत के लिए ससुराल पक्ष के लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की बात कहकर मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने देर शाम परिजनों की शिकायत पर मृतका के सास, ससुर, पति, जेठानी आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर लघु सचिवालय पहुंच गए। यहां उन्होंने शव को लघुसचिवालय में रखकर पुलिस अधीक्षक से ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की सूचना पाकर डीएसपी राजसिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव माधोगढ़ लौटे जहां दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी