उपायुक्त ने पांच फर्मों के लाइसेंस किए रद

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शनिवार को कनीना क्षेत्र के खरीद केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पांच फर्मो के लाइसेंस रद कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:52 PM (IST)
उपायुक्त ने पांच फर्मों के लाइसेंस किए रद
उपायुक्त ने पांच फर्मों के लाइसेंस किए रद

संवाद सहयोगी, कनीना : उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शनिवार को कनीना क्षेत्र के खरीद केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस रद आढ़तियों की फर्मों के यहां ढेरी आदि के बारे में जानकारी ली, परंतु उन फर्मो के सामने किसी प्रकार की कोई अनाज और सरसों की ढेरी नहीं पाई गई। इसके बाद डीसी ने करीरा खरीद केंद्र का दौरा किया। जहां छह फर्म कार्य कर रही थी। जिनमें दो फर्मों के पहले ही लाइसेंस रद किए गए थे। वहीं शनिवार को चार फर्मों के लाइसेंस रद किए गए। तत्पश्चात सेहलंग खरीद केंद्र का दौरा किया, जहां एक फर्म का लाइसेंस रद किया।

मिली जानकारी अनुसार ये फर्म किसानों की आवक की अलग-अलग ढेरियां न करके इकट्ठा सरसों का ढेर लगा रही थी। उनकी पैकिग भी नहीं करवाई गई थी। इससे उनके लाइसेंस रद कर दिए गए। उपायुक्त के साथ एसपी सुलोचना गजराज, एसडीएम रणवीर सिंह, मार्केट कमेटी चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल, हैफेड मैनेजर सत्येंद्र यादव, सचिव मार्केट कमेटी आदित्य यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी