निश्शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों ने उठाया लाभ

संवाद सहयोगी, सतनाली : कस्बे की सेठ गजानंद धर्मशाला में न्यूरो  और मानसिक समस्याओं के समाधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 07:23 PM (IST)
निश्शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों ने उठाया लाभ
निश्शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों ने उठाया लाभ

संवाद सहयोगी, सतनाली : कस्बे की सेठ गजानंद धर्मशाला में न्यूरो  और मानसिक समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए गौड़ सभा सतनाली  संस्थापक कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि निश्शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में विद्या न्यूरो  साइकेट्रिक  हॉस्पिटल  के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पीजीआइ चंडीगढ़ से डा. अखिलेश के अलावा दुर्लभजी  हॉस्पिटल  जयपुर की चिकित्सक डा. पूनम द्वारा शिविर में आए मरीजों को निश्शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ ज्योतिर्विद पं. कृष्ण कुमार शर्मा नावां  द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कार्य की अधिकता व भागदौड़ के कारण ¨जदगी तनावपूर्ण हो गई है, ऐसे में तनाव के कारण मानव शरीर में बीमारियां बढ़ने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के निश्शुल्क शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि लोग अपने घर के नजदीक ही स्वास्थ्य लाभ उठा सके। शिविर में उदासी (डिप्रेशन), मिर्गी के दौरे, सिर दर्द, चक्कर आना, नशों का दर्द, घबराहट, मानसिक संतुलन बिगड़ना, वहम की बीमारी, याददाश्त समस्या, नशे की लत सहित अनेक रोगों के बारे में सैकड़ों मरीजों को परामर्श दिया गया व उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

chat bot
आपका साथी