सरकारी विभागों पर बिजली निगम के करोड़ों रुपये बकाया

राजकुमार, नारनौल : बिजली निगम के डिफाल्टरों में आम उपभोक्ता ही नहीं, सरकारी विभाग भी शामिल हैं। ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 07:35 PM (IST)
सरकारी विभागों पर बिजली निगम के करोड़ों रुपये बकाया
सरकारी विभागों पर बिजली निगम के करोड़ों रुपये बकाया

राजकुमार, नारनौल : बिजली निगम के डिफाल्टरों में आम उपभोक्ता ही नहीं, सरकारी विभाग भी शामिल हैं। जिला प्रशासन, हुडा, पुलिस, रोडवेज एवं रेलवे से लेकर करीब 23 सरकारी विभागों की तरफ निगम का करीब 3 करोड़ 18 लाख 97 हजार रुपये बकाया चल रहा है। इस माह के अंत तक सरचार्ज माफी योजना का लाभ देने के उद्देश्य से निगम डिफाल्टरों पर नरमी बरत रहा है। इसके बाद निगम सख्ती से निपटने की तैयारी में है, जिसके तहत डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

बिजली निगम एक तरफ जहां लाइनलॉस से जूझ रहा है, वहीं डिफाल्टर उपभोक्ता भी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि इन डिफाल्टरों में केवल आम उपभोक्ता शामिल नहीं हैं, बल्कि सरकारी विभाग में आग में तेल छिड़क रहे हैं। बिजली निगम ने जिले को दो डिविजन में विभाजित किया हुआ है। इनमें से नारनौल डिविजन की तरफ एक करोड़ 32 लाख एक हजार रुपये बकाया है। जबकि महेंद्रगढ़ डिविजन में निगम के एक करोड़ 86 लाख 96 हजार रुपये डिफा¨ल्टग अमाउंट है। कुल राशि 3 करोड़ 18 लाख 97 हजार रुपये बनती है। हरियाणा सरकार की तरफ से इस समय सरचार्ज माफी योजना चलाई हुई है, ताकि डिफाल्टरों को रियायत देकर बिलों की अदायगी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके। पहले दो माह में छूट देने के बाद मई माह में भी यह रियायत जारी रखी गई है।

नारनौल व महेंद्रगढ़ डिविजनों में हुडा की तरफ 5 कनेक्शनों के 5 लाख 22 हजार रुपये बकाया हैं। जिला प्रशासन की तरफ 11 कनेक्शनों के 39.22 लाख रुपये डिफा¨ल्टग अमाउंट खड़ी है। पुलिस की तरफ 6 लाख 16 हजार, रोडवेज की तरफ 53 हजार, स्पो‌र्ट्स की तरफ 9 लाख 46 हजार व टूरिज्म की तरफ 8 लाख 16 हजार रुपये बकाया हैं। शिक्षा विभाग की तरफ 229 कनेक्शनों की एवज में सर्वाधिक एक करोड़ 34 लाख 96 हजार रुपये बकाया हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ निगम के 8 लाख एक हजार रुपये, कोर्ट की तरफ 9 लाख 76 हजार, पीडब्लू बी एंड आर की तरफ 6 लाख 60 हजार, मार्केट कमेटी की तरफ 32 लाख 63 हजार, रेलवे की तरफ 15 लाख एक हजार, वन विभाग की तरफ 10 लाख 74 हजार, टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ 18 लाख 63 हजार तथा बीडीपीओ की तरफ 6 लाख 15 हजार रुपये बकाया चले आ रहे हैं। जो पूरे महेंद्रगढ़ जिले में 428 बिजली कनेक्शनों पर 3 करोड़ 18 लाख 97 हजार रुपये राशि डिफा¨ल्टग अमाउंट की बनती है।

------

वर्जन:

''जिन उपभोक्ताओं की तरफ डिफा¨ल्टग अमाउंट चल रही है, उन्हें 31 मई से पहले सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाना चाहिए। जो उपभोक्ता इसके बाद भी राशि जमा नहीं करेंगे, उन्हें पहले नोटिस जारी किए जाएंगे और फिर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

- टीसी कंसल, एसई, बिजली निगम, नारनौल।

------

नारनौल डिविजन भी पीछे नहीं :

जासं, नारनौल : नारनौल डिविजन में हुडा के दो बिजली कनेक्शनों पर एक लाख 30 हजार रुपये बकाया है। जिला प्रशासन की तरफ 10 मीटर कनेक्शनों की एवज् में 39 लाखु 29 हजार रुपये बकाया हैं। नारनौल पुलिस ने 7 कनेक्शन लिए हुए हैं और करीब 3 लाख रुपये बाकी चले आ रहे हैं। रोडवेज के दो कनेक्शनों के 43 हजार बाकी हैं। शिक्षा विभाग के 90 कनेक्शनों पर 24 लाख 12 हजार रुपये, स्वास्थ्य विभाग के 10 कनेक्शनों पर 7 लाख 8 हजार, कोर्ट के दो कनेक्शनों पर 33 हजार, पीडब्लूडी बी एंड आर के 14 कनेक्शनों पर 6 लाख 52 हजार, रेलवे के 10 कनेक्शनों पर 13 लाख 4 हजार, वन विभाग के एक कनेक्शन के दो हजार तथा एचएसआइडीसी के एक कनेक्शन के 4 लाख 12 हजार रुपये बकाया हैं। जो कुल 157 कनेक्शनों को 132 लाख रुपये एक हजार रुपये बकाया हैं।

समय पर बिल अदा करने वालों में शामिल विभाग :

डिफाल्टर ही नहीं, समय पर बिल अदा करने वाले भी कुछ सरकारी विभाग हैं, जिनमें राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान, कृषि विभाग, कोआप्रेटिव सोसायटी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डीजीएम एग्रो, सीड्स, बुल्क सप्लाई, आरएसईबी व पशु पालन विभाग आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी