हवन के साथ शुरू हुआ स्कूल का सत्र

फोटो : 03 संवाद सहयोगी, कनीना : क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आज बुधवार को प्रवेश उत्स

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 03:59 PM (IST)
हवन के साथ शुरू हुआ स्कूल का सत्र

फोटो : 03

संवाद सहयोगी, कनीना : क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आज बुधवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर हवन करवाया गया। कनीना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नए शैक्षणिक स्तर के प्रारंभ पर हवन आयोजित किया गया। इस मौके पर यजमान प्रदीप कुमार एवं मदनपाल पत्‍‌नी के साथ उपस्थित थे।

इस मौके पर प्राचार्य वेद प्रकाश यादव ने कहा कि हवन से समस्त जग का कल्याण होता है। हमें नित्य प्रति घर में छोटे-छोटे हवन आयोजित करके अपनी दिनचर्या का शुभारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवन से जहां वातावरण सुगंधित एवं पवित्र बनता है, वहीं यज्ञ में बैठे लोगों के दिलोदिमाग शुद्ध हो जाते हैं। यज्ञ हमारी पुरानी संस्कृति की पहचान है। इस मौके पर मुखिया सुरेंद्र कुमार, राज कुमार, सरिता देवी एवं पूनम कुमारी सहित समस्त स्टाफ ने यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली और नए शैक्षणिक सत्र की शुभारंभ किया। बच्चों ने भी यज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर आसपास स्कूलों से भी शिक्षकों ने आकर आहुति डाली।

chat bot
आपका साथी