सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही जीत सकते है कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : एसपी दुग्गल

पुलिस के जिला मुख्यालय पर एसपी राजेश दुग्गल ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:15 AM (IST)
सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही जीत सकते है कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : एसपी दुग्गल
सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही जीत सकते है कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : एसपी दुग्गल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस के जिला मुख्यालय पर एसपी राजेश दुग्गल ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में दिन प्रतिदिन फैल रहा है। सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं।

किसी भी आपदा के समय पुलिस विभाग का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। पुलिस अपराध रोकने के साथ-साथ कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण को रोकने में भी अहम भूमिका निभा रही है। इसी के मद्देनजर इस संक्रमण से बचने के लिए शपथ दिलाई गई। पुलिस कर्मचारियों का यह भी दायित्व बनता है कि वह अपनी सुरक्षा के साथ साथ आम जन की सुरक्षा पर भी ध्यान दें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें व शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी