मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र में मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि अंबाला के गांव कलवाड़ निवासी निर्मल सिंह ने इस्माईलाबाद थाना में दी शिकायत में बताया था कि उसने गोरखनाथ मंदिर में एक दुकान किराए पर ले रखी है और उसमें मोबाइल रिपेयर का काम करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:00 AM (IST)
मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपी गिरफ्तार
मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि अंबाला के गांव कलवाड़ निवासी निर्मल सिंह ने इस्माईलाबाद थाना में दी शिकायत में बताया था कि उसने गोरखनाथ मंदिर में एक दुकान किराये पर ले रखी है।करीब दो माह पहले उसके पड़ोस में रहने वाले मनीष कुमार, जोगिद्र सिंह और चरणजीत सिंह के साथ झगड़ा हुआ था। उसने और उसके पिता फूल सिंह ने दोनों पक्षों को लड़ाई करने से रोक दिया था। इस बात को लेकर मनीष कुमार व संदीप कुमार उसके पिता के साथ रंजिश रखने लगे। वह 29 जून को अपनी दुकान के अंदर बैठा था। उसी समय संदीप कुमार और मनीष कुमार ने दो तीन अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर उससे मारपीट की है। इसके साथ गल्ले में रखे रुपये भी निकाल ले गए। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपित से उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हवलदार शमशेर सिंह को सौंप दी थी। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपित मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दूसरे मामले में गांव मच्छरौली के सुखबीर सिंह ने थाना शाहाबाद में पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि एक जुलाई को वह अपने घर के बाहर सो रहा था। रात्रि के समय गांव के ही आरोपित सुखदेव सिंह ने उस पर गंडासी से हमला किया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच हवलदार संदीप कुमार को सौंपी। जांच अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए आरोपित सुखदेव सिंह को उसके घर पर रेड करक काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी