वात्सल्य वाटिका के विद्यार्थियों को दिए खिलौने

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : किड्जी स्कूल कल्याण नगर के नन्हें बच्चों को वात्सल्य वाटिका का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 01:39 AM (IST)
वात्सल्य वाटिका के विद्यार्थियों को दिए खिलौने
वात्सल्य वाटिका के विद्यार्थियों को दिए खिलौने

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : किड्जी स्कूल कल्याण नगर के नन्हें बच्चों को वात्सल्य वाटिका का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को वात्सल्य वाटिका में होने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। स्वामी हरिओम परिव्राजक ने कहा कि बचपन में ही दूसरों को अपनी वस्तुएं या फिर खिलौने देने की प्रेरणा बच्चों में होना अनिवार्य है। इससे न केवल बच्चों में दूसरों को सहयोग करने की भावना पैदा होती है, बल्कि वे जरुरतमंद की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। स्कूल के ¨प्रसिपल आदित्य वत्स ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में दूसरों का सहयोग करने एवं अपनी वस्तुएं बांटने की भावना पैदा करना है। वात्सल्य वाटिका के शिक्षक विद्या देवी, परवेश कुमार, सोनिया देवी, अंजलि, ¨पकी, सरस्वती, टीना सहित अन्य ने बच्चों एवं शिक्षण संस्थान के ¨प्रसिपल व स्टाफ का आभार जताया। इस मौके पर किड्जी स्कूल की शिक्षिका एकजोत कौर, दिव्या शर्मा, गीता शर्मा, मोनिका पंवार, कविता सैनी, रचना, तमन्ना शर्मा, पुण्य कांत कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी