शहर को हरा-भरा बनाने के लिए करें पौधरोपण : ¨छदा

फोटो संख्या: 30 जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ¨छदा ने कह

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 12:25 AM (IST)
शहर को हरा-भरा बनाने के लिए करें पौधरोपण : ¨छदा
शहर को हरा-भरा बनाने के लिए करें पौधरोपण : ¨छदा

फोटो संख्या: 30

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ¨छदा ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिए प्रत्येक शहरवासी का कर्तव्य है कि वह पौधरोपण करें। पौधरोपण करने से ही शहर का वातावरण सुधरेगा। आज वातावरण में जहरीली गैस बढ़ती जा रही है। जिसके लिए पौधरोपण को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में मिशन समझे।

¨छदा वार्ड नंबर 20 स्थित शहीद उधम ¨सह सामुदायिक केंद्र में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। सुरेंद्र ¨छदा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण, वृक्षों की कटाई से मनुष्य के जीवन पर कुप्रभाव पड़ रहा है। मानवता की रक्षा के लिए सभी को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। नगर परिषद ऐसे स्थानों को चिह्नित कर रही है, जहां पर पौधरोपण हो सके और धर्मनगरी को हरा-भरा बनाया जा सके। इस मौके पर डॉ. मेनका गोयल, डॉ. प्रदीप, रजनी, रेखा, महक, पार्षद हरदीप संजू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी