जागा प्रशासन, गोताखोरों ने पहनी सेफ्टी बेल्ट

संवाद सहयोगी, पिहोवा : चैत्र चौदस मेले में गोताखोरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को गंभीर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 12:03 AM (IST)
जागा प्रशासन, गोताखोरों ने पहनी सेफ्टी बेल्ट
जागा प्रशासन, गोताखोरों ने पहनी सेफ्टी बेल्ट

संवाद सहयोगी, पिहोवा :

चैत्र चौदस मेले में गोताखोरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सेफ्टी किट का बंदोबस्त किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। गोताखोरों की इस लापरवाही को दैनिक जागरण ने गंभीरता से समझा और 27 मार्च के अंक में असुरक्षित गोताखोर करते हैं सुरक्षा नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने कुरुक्षेत्र से सेफ्टी किट सहित गोताखोरों को बुलाया। नियमानुसार बोट चालक को बोट चालने से पहले अपनी सुरक्षा किट को साथ रखना होता है तभी वह डूबते व्यक्ति को बचा सकता है। सेफ्टी किट में लाइफ जैकेट, खाली ट्यूब, फस्ट एड बॉक्स रहता है।

chat bot
आपका साथी