राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाकर लौटे श्यामप्रेमी

श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र की ओर से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 179वां श्री खाटू श्याम ताली संकीर्तन आयोजित किया गया। कुरुक्षेत्र से तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम निशान यात्रा खाटू धाम राजस्थान में निशान चढ़ा कर वापिस पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 07:35 AM (IST)
राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाकर लौटे श्यामप्रेमी
राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाकर लौटे श्यामप्रेमी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र की ओर से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 179वां श्री खाटू श्याम ताली संकीर्तन आयोजित किया गया। कुरुक्षेत्र से तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम निशान यात्रा खाटू धाम राजस्थान में निशान चढ़ा कर वापिस पहुंची। यात्रा में कुरुक्षेत्र के 141 श्याम प्रेमी शामिल रहे।

बुधवार को राजस्थान से वापस पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ताली कीर्तन में गायक हर्ष गोयल सहित श्याम प्रेमियों ने श्याम जी के मधुर भजनों से समां बांधा। किसने सजाया खाटू वाले को, देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ, दिल की पतंग में सांवरे ऐसा बना दे मुझे श्याम दीवाना और दरबार अनोखा सरकार अनोखी भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमी झूम उठे। इस मौके पर अरुण गोयल, दिनेश गोयल, मोहित तायल, पियांशु तायल व पंकज सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी