जागरण प्रभाव : दैनिक जागरण ने जगाया तब जागी सरकार

सेक्टर तीन में फैले पीलिया पर दैनिक जागरण की ओर से चलाई गई मुहिम रंग लाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 08:00 AM (IST)
जागरण प्रभाव : दैनिक जागरण ने जगाया तब जागी सरकार
जागरण प्रभाव : दैनिक जागरण ने जगाया तब जागी सरकार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

दूषित पेयजल के कारण सेक्टर तीन में फैले पीलिया के मामले में सरकार अब जागी है। दैनिक जागरण ने लगातार आठ दिन तक पीलिया ने पैर पसारे, रोकेगा कौन, मुद्दा बनाकर सेक्टर वासियों की समस्याओं को उठाया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही पर विधायक सुभाष सुधा प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने इस मामले में सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली और जांच के लिए कमेटी गठित की। एसडीएम अश्वनी मलिक को कमेटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए सेक्टर तीन में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है कि पीलिया की वजह से मौत हुई। इसलिए इस मामले में दोषी लोगों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने डीसी धीरेंद्र खड़गटा से इस पूरे मामले की जानकारी ली और कमेटी गठित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शीघ्र से शीघ्र जांच रिपोर्ट मांगी गई है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। कमेटी के सदस्य मौके पर जाएं और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जाने और उनका समाधान करें। यह कमेटी गंदे पानी आने की तह तक जाएं और उसका निदान करें। विधायक ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा, लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है, इसलिए इस कार्य को अधिकारी गंभीरता से लें। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता और एचएसवीपी अधिकारियों को पानी की लीकेज का शीघ्र पता लगाने का आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी