ओवरफ्लो पानी से बिना बिजली खर्च होगी सिचाई : डॉ.सैनी

लाडवा के तीन गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो पानी से बिना बिजली खर्च के होगी सिचाई- डॉ.सैनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 09:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 09:01 AM (IST)
ओवरफ्लो पानी से बिना बिजली खर्च होगी सिचाई : डॉ.सैनी
ओवरफ्लो पानी से बिना बिजली खर्च होगी सिचाई : डॉ.सैनी

संवाद सहयोगी, पिपली: लाडवा के विधायक डॉ.पवन सैनी ने कहा कि हलके के तीन गांव झिरबड़ी, किशनगढ़ और बीड़ मथाना में तालाबों के ओवरफ्लो पानी से सिचाई की जाएगी। इस परियोजना पर बिजली का कोई खर्च नहीं होगा, क्योंकि काडा की तरफ से इन तीनों गांवों में सौर उर्जा पर आधारित सूक्ष्म सिचाई परियोजना को शुरु किया है। काडा की तरफ से इन तीनों गांवों में प्रोजेक्ट लगाने पर 71 लाख 42 हजार रुपये की राशि खर्च की गई है। इन तीनों गांवों में 126 एकड़ भूमि की सिचाई तालाबों के ओवरफ्लो पानी से की जाएगी।

वे शुक्रवार को देर शाम सौर उर्जा पर आधारित सूक्ष्म सिचाई परियोजना को लेकर काडा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक डॉ.पवन सैनी, काडा के अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता नीरज शर्मा ने गांव झिरबड़ी में 22 लाख 65 हजार, गांव किशनगढ़ में 23 लाख 17 हजार व गांव बीड़ मथाना में 25 लाख 60 हजार रुपये की लागत से सौर उर्जा पर आधारित सूक्ष्म सिचाई परियोजना का विधिवत रुप से उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद को बचाने और सदुपयोग करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों से लगातार व्यर्थ बह रहे पानी से सिचाई करने की योजना काडा विभाग द्वारा तैयार की गई। इस मौके पर नाथूराम पांचाल, सुमित कुमार, महेंद्र पृथी, मनिद्र, सरपंच साहब सिंह, सरपंच राजपाल, सरपंच संत कुमार, बलदेव सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी