हर तरफ रही लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: जिले भर में लोहड़ी और मकर संक्रांति बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग में अध्यक्षा प्रो. शुचिस्मिता एवं विभाग के अन्य शिक्षकों ने उत्सव का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गीत संगीत का आनंद लिया और नृत्य किया। विभागाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का सृजन करते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक क्लब द्वारा लोहड़ी व गुरुपर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर नीता खन्ना, विनोद खन्ना व रिटायर्ड आइएएस रोशन लाल सैनी ने शिरकत की। शिक्षक क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मला चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रोफेसर दिनेश कुमार, डॉ. दिनेश राणा, डॉ. मधुदीप, डॉ. परमेश कुमार ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:40 AM (IST)
हर तरफ रही लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम
हर तरफ रही लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: जिले भर में लोहड़ी और मकर संक्रांति बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग में अध्यक्षा प्रो. शुचिस्मिता एवं विभाग के अन्य शिक्षकों ने उत्सव का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गीत संगीत का आनंद लिया और नृत्य किया। विभागाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का सृजन करते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक क्लब द्वारा लोहड़ी व गुरुपर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर नीता खन्ना, विनोद खन्ना व रिटायर्ड आइएएस रोशन लाल सैनी ने शिरकत की। शिक्षक क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मला चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रोफेसर दिनेश कुमार, डॉ. दिनेश राणा, डॉ. मधुदीप, डॉ. परमेश कुमार ने शिरकत की।

----------------

यज्ञ में आहुति डाली

बाबैन: सक्सेस प्लेस नंबर वन को¨चग सेंटर रामसन माजरा में यज्ञ किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापकों, बच्चों और गणमान्य व्यक्तियों ने यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ से पूर्व आर्य राजेश फौजी ने बच्चों को यज्ञ के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। शहीद भगत ¨सह भ्रष्टाचार निरोधक मोर्चा के अध्यक्ष राजीव गुढी ने बच्चों में आत्मविश्वास भरते हुए जीवन में सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करनी की सीख दी। इस अवसर पर सेंटर के संचालक अभिषेक आर्य, आत्माराम, अभिषेक आर्य, शुभम, रजत, रेनू, अनू, ज्योति मौजूद रहे।

----

गांव झंडौला लगा भंडारा

बाबैन: गांव झंडौला में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत युवा कांग्रेस नेता संदीप गर्ग ने की। गर्ग ने कहा कि भारत विभिन्नताओं में एकता का देश है और यहां कि संस्कृति व सभ्यता ने सारी दुनिया पर राज किया है। इससे पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और सभी ने पुर्णाहुति डालकर विश्वशांति की कामना की। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने संदीप गर्ग का स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पूर्व सरपंच, फकीर चंद, रक्षपाल शर्मा, संतलाल, राकेश अग्रवाल,सोहनलाल,जसवंत लाल धीमान,नीटू सैनी, कृष्ण लाल, मौजूद रहे।

------------------------

कन्या बचाओ अभियान के रूप में मनाई लोहड़ी

कुरुक्षेत्र: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के आश्रम में संस्थान के संतुलन प्रकल्प के तहत कन्या बचाओ अभियान के रूप में लोहड़ी पर्व मनाया गया। साध्वी प्रजीता भारती ने कहा कि लोहड़ी का यह पावन पर्व बेटियों को समर्पित है। आज समाज में जिस समय किसी घर में लड़का जन्म लेता है उसकी खुशी में लडडू बांटे जाते हैं, लोहड़ी मनाई जाती है, परिवार में बहुत खुशियां मनाई जाती है। इसके विपरीत यदि किसी घर में लड़की पैदा हो जाए तो उस घर का माहौल बिल्कुल विपरीत हो जाता है, ना तो किसी घर में मिठाई, ना लोहड़ी एवं ना ही खुशी मनाई जाती है। कारण यह है हमारा समाज लड़के व लड़की में सदैव अन्तर समझता है। लड़की का जन्म लेना अभिशाप व बोझ समझा जाता है। माँ बाप उसे घृणा की दृष्टि से देखते हैं। इस धारणा को बदलना होगा।

--

150 जरुरतमंदों को कंबल बांटे

कुरुक्षेत्र: सेक्टर-13 के श्री महेश्वर हनुमान मंदिर में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में करवाई जा रही श्री मद्भागवत कथा सोमवार को हवन एवं भंडारे के साथ संपन्न हुई। समापन दिवस पर कथावाचक पवन भारद्वाज ने श्री कृष्ण सुदामा मित्रता प्रसंग एवं भागवत जी की शिक्षाएं सुनाई। कार्यक्रम में 150 जरुरतमंदों को कंबल बांटे। भागवत आरती में आचार्य नरेश कौशिक, प्रदीप भारद्वाज, रघुनंदन भारद्वाज, शिवाय शर्मा, नरेश गोयल, राजीव दुसेरपुर, डॉ.सुभाष गौड़, बंसतराम रोहिला, संतलाल बाटला, सुभाष शास्त्री, अमिता जैन, रमा खुराना, परमजीत शर्मा, सुषमा मौजूद रहे।

मनमोहक झांकियां की प्रस्तुत

कुरुक्षेत्र: दर्रा खेड़ा थानेसर स्थित नगर खेड़ा पर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी राज अरोड़ा एवं रेलवे रोड मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने खेड़े की ज्योत प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंहुचे नगरवासियों ने खेड़े पर पूजा अर्चना की। सागर म्यूजिकल ग्रुप के गायकों शंकर, अभी ¨सह हरियाणवी और विकास काशी ने भजन सुनाए। निखिल मोनू आ‌र्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने शंकर पार्वती की मनमोहक झांकियां दिखाई।

chat bot
आपका साथी