7वें वेतन आयोग के लिए 22 अगस्त को काला दिवस मनाएगी कुटा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने बताया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST)
7वें वेतन आयोग के लिए 22 अगस्त को काला दिवस मनाएगी कुटा
7वें वेतन आयोग के लिए 22 अगस्त को काला दिवस मनाएगी कुटा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि 7 वें वेतन आयोग के लिए शिक्षक 22 अगस्त को काला दिवस मनाएंगे। इस दिन शिक्षक कुटा कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेंगे। वहीं पूरा दिन शिक्षक काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ 22 अगस्त को रोष प्रकट करेंगे। कुवि शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को हुई कुटा कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं।

एचफुक्टो व कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि कुटा कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक मंगलवार को 12 बजे कुटा कार्यालय पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। केंद्र सरकार विश्वविद्यालय व कालेजों के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की घोषणा न करके उनके साथ अन्याय कर रही है। देशभर के शिक्षकों ने एआइफुक्टों के आह्वान पर 22 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस धरना प्रदर्शन में विवि के सभी शिक्षक भाग लेंगे। कुटा सचिव डॉ. नरेश सगवाल ने कहा कि शिक्षकों ने केंद्र सरकार से 7वें वेतन आयोग के लिए 100 प्रतिशत अनुदान देने, एडहाक, एसएफएस शिक्षकों के पदों व वेतन में एकरूपता, एनपीएस स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, छठे वेतन आयोग की विसंगति को दूर करने, उच्च शिक्षा के लिए बजट में बढ़ोतरी, शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाना, यूजीसी व एआइसीटी को मजबूत बनाने व पीएचडी पंजीकरण में नेट, स्लेट, जेआरएफ की अनिवार्यता को खत्म करने व ग्रेड के आधार पर विश्वविद्यालयों व कालेजों में बजट देने की घोषणा को वापिस लेने की मांग की है। इस मौके पर उप-प्रधान डॉ. दीपक राय, सहसचिव डॉ. रमन सैनी, कोषाध्यक्ष डॉ. राजबीर ¨सह, डॉ. रंजना, डॉ. हरदीप जोशी, डॉ. संतोष दुबे, डॉ. अजीत चहल, डॉ. प्रबोध, डॉ. जितेंद्र भारद्वाज व डॉ. मंजीत बहोत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी