50 लाख की लाइटों से जगमगाया रेलवे रोड, विधायक ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि रेलवे रोड को शहर की सबसे सुंदर सड़क बनाने का काम किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 12:53 AM (IST)
50 लाख की लाइटों से जगमगाया रेलवे रोड, विधायक ने किया उद्घाटन
50 लाख की लाइटों से जगमगाया रेलवे रोड, विधायक ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि रेलवे रोड को शहर की सबसे सुंदर सड़क बनाने का काम किया गया है। इस सड़क के सौंदर्यीकरण पर जहां करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया गया है, वहीं सुंदर लाइटें लगाने के कार्य पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए है। अब रेलवे रोड़ दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सांय रेलवे रोड पर 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित लाइटों का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि छठी पातशाही गुरूद्वारे से लेकर परशुराम चौक तक 45 पोल लगाएं गए है। इन सभी पोलों पर सुंदर लाइटें लगाने का काम किया गया है। इस रोड पर लाखों रुपये की लागत से तीन जगहों पर फव्वारें भी लगाएं जाएंगे। इस कार्य के पूरा होने के बाद लोग इस सड़क को देखने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तेज गति के साथ चल रहा है। आने वाले समय में 500 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 22 से ज्यादा छोटी व बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। इस मौके पर पार्षद मुकंद सुधा, दीपक सिडाना, साहिल सुधा, विशाल शर्मा, भारत भूषण ¨सगला, म¨नद्र ¨छदा, हरदीप सैनी संजू, मोहन लाल अरोड़ा, गुरदयाल काजल, सुनील मेहरा, बलबीर ¨सह, प्रदीप सैनी, दरबारा ¨सह, धीरज गुलाटी, गगन कोहली व रमेश सुधा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी