बदलते परिवेश में नए स्किल सीखकर जानकारी बढ़ाएं विद्यार्थी : शर्मा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग की जीएसटी और टैली विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST)
बदलते परिवेश में नए स्किल सीखकर जानकारी बढ़ाएं विद्यार्थी : शर्मा
बदलते परिवेश में नए स्किल सीखकर जानकारी बढ़ाएं विद्यार्थी : शर्मा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग की जीएसटी और टैली विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें देशभर के 250 सहित ओमान तथा सऊदी अरब से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

वाणिज्य विभाग के चेयरमैन प्रो. तेजेंद्र शर्मा ने पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ बही खातों को बनाना, इनकम टैक्स की रिटर्न को भरना, बेलेंस शीट बनाना, शेयर मार्केट में क्रय-विक्रय करना जैसे व्यवहारिक विषयों की जानकारी होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान एवं कौशल भी जरूर सीखना चाहिए। राजकीय कालेज चीका के प्राचार्य डा. राजेंद्र अरोड़ा ने कहा कि आज वाणिज्य के विद्यार्थियों की बहुत मांग है और वे इस प्रकार के व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल को सीखकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कॉरपोरेट जगत में रोजगार के अनेक अवसर हैं, उन्हें अच्छे लोग उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। भगवान परशुराम कालेज में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. हीरालाल शर्मा ने कहा कि कुवि के वाणिज्य विभाग का यह प्रयास बहुत उपयोगी है और इससे शिक्षण में व्यावहारिकता लाने में मदद मिलेगी। चार्टेड अकाउंटेंट सोनिया अरोड़ा ने जीएसटी में टैक्स की कंप्यूटेशन विधि को बारीकी से समझाया। मुकेश जुनेजा ने टैली की ऑनलाइन ट्रेनिग दी।

chat bot
आपका साथी