आमजन की सुरक्षा में लगी खाकी के दो दिन में तीन जवान आ रहे कोरोना की चपेट में

लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने के लिए फ्रंट लाइन पर खड़ी खाकी कोरोना की चपेट में आती जा रही है। आमजन सड़कों पर बेवजह निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इसका खामियाजा खाकी को भुगतना पड़ रहा है। जिला पुलिस के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दो दिन में तीन पुलिस के जवान कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में तीन मार्च के बाद से 97 पुलिस कर्मी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 71 ने रिकवरी कर दोबारा से ड्यूटी संभाल ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:48 PM (IST)
आमजन की सुरक्षा में लगी खाकी के दो दिन में तीन जवान आ रहे कोरोना की चपेट में
आमजन की सुरक्षा में लगी खाकी के दो दिन में तीन जवान आ रहे कोरोना की चपेट में

सतविद्र सिंह, कुरुक्षेत्र : लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने के लिए फ्रंट लाइन पर खड़ी खाकी कोरोना की चपेट में आती जा रही है। आमजन सड़कों पर बेवजह निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इसका खामियाजा खाकी को भुगतना पड़ रहा है। जिला पुलिस के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दो दिन में तीन पुलिस के जवान कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में तीन मार्च के बाद से 97 पुलिस कर्मी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 71 ने रिकवरी कर दोबारा से ड्यूटी संभाल ली है। इनमें से एक कर्मचारी की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही पुलिस पर फिर से आमजन की सुरक्षा के साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने की ड्यूटी कड़ी कर दी गई थी। जिसके चलते एक बार फिर से सड़कों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई और हर आने-जाने वालों को मास्क पहने का पाठ पढ़ाने की हिदायत दी गई थी। फ्रंट लाइन पर खड़े इन पुलिस कर्मियों के कंधों पर आमजन को बचाने का दायित्व आ गया था। खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मी बाखूबी ड्यूटी निभा रहे हैं, मगर कोरोना उन्हें भी अपनी चपेट में ले रहा है। जिले में बीते 14 दिनों में पुलिस के 21 जवान कोरोना की चपेट में आए हैं, यानी कि दो दिन में तीन पुलिस कर्मचारियों को कोरोना हो रहा है। इसके वाबजूद भी पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। जिले में कोरोना पीड़ित पुलिस कर्मचारी

कुल : 97

स्वस्थ हुए : 71

क्वांरटानइ : 25

अस्पताल में भर्ती : 01

मार्च 2020 से तीन मार्च 2021 तक में कोरोना की चपेट आए पुलिस कर्मी : 225

मौत : एक

chat bot
आपका साथी