आइआइटी कानपुर बढ़ाएगा यूआइईटी के छात्रों का ज्ञान: प्रो. त्रिपाठी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नालॉजी (यूआइईटी) ने आइआइटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है। संस्थान के निदेशक प्रो.सीसी त्रिपाठी ने बताया कि यूआइईटी के छात्र आइआइटी कानपुर के ऑनलाइन कोर्स को पढ़कर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे वहीं अपनी सम्बंधित क्षेत्र के स्किल को अधिक से अधिक सुधार में लाएंगे जिससे ट्रेनिग और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे संस्थान का अनूठा विकास संभव है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 07:10 AM (IST)
आइआइटी कानपुर बढ़ाएगा यूआइईटी के छात्रों का ज्ञान: प्रो. त्रिपाठी
आइआइटी कानपुर बढ़ाएगा यूआइईटी के छात्रों का ज्ञान: प्रो. त्रिपाठी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नालॉजी (यूआइईटी) ने आइआइटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है। संस्थान के निदेशक प्रो.सीसी त्रिपाठी ने बताया कि यूआइईटी के छात्र आइआइटी कानपुर के ऑनलाइन कोर्स को पढ़कर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे, वहीं अपनी सम्बंधित क्षेत्र के स्किल को अधिक से अधिक सुधार में लाएंगे, जिससे ट्रेनिग और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे संस्थान का अनूठा विकास संभव है। इस कार्यक्रम के शिक्षक भी अपने विषय का अधिक से अधिक विस्तार कर सकेंगे।

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग के डॉ.कुलविद्र, इलेक्ट्रिकल विभाग के डॉ.विजय गर्ग, एप्लाइड साइंस के डॉ.संजीव आहुजा, बायोटैक के डॉ.राजेश दहिया, मैकेनिकल इंजीनियरिग के विशाल अहलावत, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग के डॉ.निखिल मारीवाला और हरिकेश पपोसा मौजूद रहे। यह कोर्स कराए जाएंगे

आइआइटी कानपुर के प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आइसीटी एकेडमी राहुल गर्ग ने बताया कि सी प्रोग्रामिग, इन्ट्रोडक्शन टू आइटीसी रिसॉर्सिज, आइटी टूल्स और बिजनेस सिस्टम, पाइथोन प्रोग्रामिग विद वर्चुअल लैब, साइबर सिक्योरिटी विद वर्चुअल लैब, मैट लैब और सिमुलिक इन इंजीनियरिग एजुकेशन, जावा ए प्रायोगिक अप्रोच विद वर्चुअल लैब, फुल स्टॉक डेवलपर, लर्न एंड्रॉयड थ्रो 19 प्रोजेक्ट, डाटा साइंस फॉर इंजीनियर विद वर्चुअल लैब, मशीन लर्निग, क्लाउड कंप्यूटिग विद वर्चुअल लैब एडब्ल्यूएस क्लाउड, अजुरे डाटा लैक, एजुरे डाटा एनालिसिस, लर्न आइओटी, अर्धुनों और रास्पबैरी, इन्ट्रोडक्शन ऑफ प्रोग्रामिग डेवलप वैबसाइट फ्रोम स्क्रेच यूजिग वर्ड प्रैस, टिप्स टू यूजिग एमएस एक्सेल-2016, पाइथोन प्रोग्रामिग के साथ और भी सर्टिफिकेट कोर्स होंगे। एक ही टॉपिक की ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा। उसके बाद दूसरा टोपिक दिया जाएगा। इसके लिए मात्र 100 रुपये फीस होगी। ये सभी कोर्स ऑनलाइन ही पढ़ाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी