राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर डीईओ से की मुलाकात

अपनी समस्याओं को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य डीईओ अरुण आश्री से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:10 AM (IST)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर डीईओ से की मुलाकात
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर डीईओ से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को बृहस्पतिवार को डीईओ अरुण आश्री के सामने रखा। डीईओ ने उनको समाधान का आश्वासन दिया है।

संघ के जिला प्रधान राजेंद्र टंडन ने बताया कि 2017 तक के सभी अध्यापकों को कंफर्म करने के बारे में पत्र जारी नहीं किया गया है। जिलाभर के कई स्कूलों में पार्ट टाइम स्वीपर का वेतन देने के लिए बजट उपलब्ध नहीं करवाया जाता। इन सबके चलते कई स्कूलों में स्वीपर तक नहीं हैं। ऐसे में स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर समस्या आ रही है। एजुसेट चौकीदार के मानदेय को लेकर बजट जारी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली बिल के लिए भी बजट जारी नहीं किया गया है। इस मौके पर दिलबाग सिंह, महासचिव रवि कुमार, शाहाबाद खंड प्रधान जय सिंह हुड्डा, शाहाबाद खंड संरक्षक जसबीर सिंह, नरेश फूले, देव, राजेंद्र, अमरिदर सिंह, रविद्र कश्यप, रामकुमार व जिला प्रेस प्रवक्ता सूबे सिंह सुजान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी