बस अड्डे पर कर्मचारियों में भी दिखा पुलवामा के आतंकवादी हमले का रोष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सैनिकों के शहीद होने पर रोडवेज कर्मचारियों में भी आतंकवादियों के खिलाफ रोष दिखा। रोडवेज कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह ही बैठक बुलाकर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। रोडवेज कर्मचारियों ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:32 AM (IST)
बस अड्डे पर कर्मचारियों में भी दिखा पुलवामा के आतंकवादी हमले का रोष
बस अड्डे पर कर्मचारियों में भी दिखा पुलवामा के आतंकवादी हमले का रोष

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सैनिकों के शहीद होने पर रोडवेज कर्मचारियों में भी आतंकवादियों के खिलाफ रोष दिखा। रोडवेज कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह ही बैठक बुलाकर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। रोडवेज कर्मचारियों ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस वारदात का बदला लिया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में बैठ भारत और उसके सैनिकों के खिलाफ योजनाएं बनाने वालों को बख्शा न जाए। कर्मचारियों ने कहा कि भारत पिछले लंबे समय से आतंकवाद से नुकसान झेल रहा है। अब इसे सहन नहीं किया जाएगा। देश का बच्चा-बच्चा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। इस दौरान बस अड्डे पर खड़े यात्रियों ने भी कर्मचारियों के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। यूनियन सचिव रणजीत करोड़ा ने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए दिन-रात कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी दे रहे हैं। उन्हीं की बदौलत में देश का नागरिक चैन से सांस ले पा रहा है। देश में बैठे कुछ गद्दार आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं। आतंकवादियों के साथ-साथ ऐसे गद्दारों को भी खत्म किया जाना जरूरी है। इस मौके पर यूनियन प्रधान नवीन शर्मा, राज्य व महासचिव मायाराम उनियाल, सूरजभान, नरेश सरवारा, राज्य सचिव प्रेम चोर कारसा, सचिव रणजीत करोड़ा, उप प्रधान प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी