तार बदलने के चलते घंटों बिजली बंद करने से रोष

लाडवा बिजली निगम द्वारा पावर हाउस से लेकर शहर में बिजली की भारी तार व पोल प्रतिदिन लगाने के कारण आधा-आधा दिन बिजली बंद होने से शहरवासी प्रतिदिन परेशान हैं। योगेंद्र कुमार, धर्मपाल, गुलशन, संजय, ललित, रमाकांत, बृजमोहन, अनिल, शिव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रहमान खान, प्रमोद, सन्नी का कहना है कि यह काम पिछले कई महीनों से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:01 AM (IST)
तार बदलने के चलते घंटों बिजली बंद करने से रोष
तार बदलने के चलते घंटों बिजली बंद करने से रोष

संवाद सहयोगी, लाडवा: लाडवा बिजली निगम द्वारा पावर हाउस से लेकर शहर में बिजली की भारी तार व पोल प्रतिदिन लगाने के कारण आधा-आधा दिन बिजली बंद होने से शहरवासी प्रतिदिन परेशान हैं। योगेंद्र कुमार, धर्मपाल, गुलशन, संजय, ललित, रमाकांत, बृजमोहन, अनिल, शिव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रहमान खान, प्रमोद, सन्नी का कहना है कि यह काम पिछले कई महीनों से चल रहा है। जिसके कारण बिजली निगम आधे शहर की बिजली घंटों तक बंद रखता है। इसके चलते घरों व व्यवसायों को पूरा-पूरा दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभाग के राकेश नामक ठेकेदार ने बताया कि रविवार को दिन में शहर के आंबेडकर चौक पर जाम लगने के कारण स्थानीय पुलिस ने काम नहीं करने दिया। जिसके कारण उन्हें बिजली विभाग से सोमवार सुबह छह बजे आधे शहर की बिजली बंद करने का परमिट लेना पड़ा। यह सारा काम शहर के लोगों के लिए ही किया जा रहा है। लाडवा बिजली निगम के एसडीओ यतेंद्र कटारा ने कहा कि शहर की बिजली इस समय दो भागों में नया लाडवा व पुराना लाडवा के हिसाब से बंटा हुआ है। इसके कारण पुराने लाडवा के फीडर पर अधिक लोड है। उसको कम करने के लिए नए पोल व तार लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी