धोखे से एटीएम कार्ड बदल निकाले 20 हजार रुपये, मामला दर्ज

रोटरी चौक पर दो अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर व्यक्ति ने कृष्णा गेट पुलिस थाना में शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:42 PM (IST)
धोखे से एटीएम कार्ड बदल निकाले 20 हजार रुपये, मामला दर्ज
धोखे से एटीएम कार्ड बदल निकाले 20 हजार रुपये, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रोटरी चौक पर दो अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर व्यक्ति ने कृष्णा गेट पुलिस थाना में शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी शिकायत में गांव भिवानीखेड़ा निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह 16 जनवरी को रोटरी चौक पर बने एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गए थे। जब वह एटीएम बूथ के अंदर गए तो वहां पहले से ही दो युवक खड़े थे। उसने एटीएम बूथ के अंदर जाते ही अपने खाते से आठ हजार रुपये निकाले। इसके बाद उसने देखा वह दोनों युवक ध्यान से उसकी ओर देख रहे हैं, जब उसे इस बात का अहसास हुआ तो उसने उन दोनों युवकों को कहा कि पहले आप रुपये निकाल लें। इस पर वह दोनों युवक बोले की आप ही निकाल लें, हम बाद में निकाल लेंगे।

इसके बाद उसने आठ हजार रुपये और निकाले। इतने में दोनों युवक बोले अपने रुपये जल्दी उठाओ। इतने में एक युवक ने उसे धक्का दिया और उसका ध्यान भटका दिया। इसके बाद दोनों युवक उसे बातों में उलझाकर बाहर निकल गए। इसके बाद जब उसने तीसरी बार रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकले। जब उसने ध्यान दिया तो देखा कि उसका एटीएम बदला गया है। इसके बाद वह एटीएम बूथ से बाहर निकलकर दोनों युवकों का इंतजार करने लगा। कुछ देर खड़ा होने के बाद वह एटीएम बूथ के साथ लगती करियाना की दुकान पर सामान लेने लगा। इतने में उसके मोबाइल पर 15 हजार रुपये और पांच हजार रुपये निकलने के दो मैसेज आए। इसके बाद उसने करियाना दुकानदार की मदद से अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाया।

उसने हर जगह उन दोनों युवकों की तलाश की लेकिन उनकी कहीं जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसने अगले दिन बैंक को सूचना दी और उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक हरबंस लाल को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी