बीपीआर कालेज में 71.2 तो राजकीय कन्या कालेज में 69.8 पर रही पहली कटऑफ

कुरुक्षेत्र उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को दोपहर बाद कालेजों में दाखिलों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 07:30 AM (IST)
बीपीआर कालेज में 71.2 तो राजकीय कन्या कालेज में 69.8 पर रही पहली कटऑफ
बीपीआर कालेज में 71.2 तो राजकीय कन्या कालेज में 69.8 पर रही पहली कटऑफ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को दोपहर बाद कालेजों में दाखिलों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में जहां भगवान परशुराम कॉलेज में बीएससी जनरल का कट ऑफ 94.8 फीसद पर रही, वहीं राजकीय कन्या कालेज पलवल में 81 फीसद पर रहा है। पहली मेरिट लिस्ट का विद्यार्थी भी सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। इस मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट आठ अक्टूबर को जारी की जाएगी।

-बीपीआर में पांच फीसद की वेटेज के साथ 102.4 से शुरू हुई सूची

भगवान परशुराम कालेज में बीए एडिड की सीटों पर दाखिलों के लिए पांच फीसद की वेटेज के साथ मेरिट सूची 102.4 फीसद से शुरू हुई। भगवान परशुराम कालेज के प्राचार्य डा. योगेश्वर जोशी ने बताया कि वीरवार को दोपहर बाद निदेशालय की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि बीएससी में जनरल की कट आफ 94.8 रही है। इसी तरह बीए की एडिड सीटों पर दाखिलों के लिए जनरल कटआफ 71.2, एससी 41.2 और बीसी 53.8 रही है। सेल्फ फाइनेंस की सीटों के लिए जनरल 50.2 फीसद रही है। बीकॉम की एडिड सीटों पर जनरल की कट ऑफ 84, एससी की 73 और बीसी वर्ग की 67.8 रही है। इसी तरह बीकॉम सेल्फ फाइनेंस के लिए कट ऑफ 63.8 फीसद रही है।

राजकीय कन्या कालेज में बीएससी के लिए 81 फीसद रही कट ऑफ

राजकीय कन्या कालेज में बीएससी में दाखिलों के लिए कट आफ 81 फीसद रही है। इडब्ल्यूएस कैटेगरी में कट आफ 67.2 तो एससी कैटेगरी में 66.2 रही है। इसी तरह बीसीए में 79.2 और बीसीबी की 75 फीसद रही है। इसी तरह बीकॉम जनरल की 66.8, एससी की 57.6, डीएससी की 56.2 रही है। बीसीए की 52.4 और बीसीबी की 56 रही है। बीए जनरल कैटेगरी में 69.8, एससी 65.8, डीएससी 62.4, बीसीए 40.4 और बीसीबी 70.6 फीसद रही है। ऑनलाइन जमा होगी फीस

कोरोना काल में पहली बार फीस ऑनलाइन की जमा करवाई जाएगी। फीस जमा करवाने के लिए किसी भी विद्यार्थी कालेज आने की अनुमति नहीं है। पहली लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अब पांच अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद दूसरी सूची आठ अक्टूबर को जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी