पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगेगी प्रदर्शनी

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महोत्सव के मुख्य केंद्रीय क्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग के सामने राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की तस्वीर सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई जा रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में नजर आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:50 AM (IST)
पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगेगी प्रदर्शनी
पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगेगी प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महोत्सव के मुख्य केंद्रीय क्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग के सामने राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की तस्वीर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई जा रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में नजर आएगी। इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में राज्य के विभिन्न विभागों की ओर से तीन दिसंबर से आठ दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन ब्रह्मारोवर के तट पर किया जाएगा। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों, स्कीमों की जानकारी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में महानिदेशक अभिलेखागार विभाग, महानिदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, महानिदेशक कृषि विभाग, प्रमुख अभियंता सिचाई विभाग, महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, निदेशक मत्स्य पालन विभाग, महानिदेशक खाद्य एवं आपूíत विभाग, प्रधान मुख्य वन सरंक्षक वन विभाग, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विभाग, महानिदेशक उद्यान विभाग, निदेशक उद्योग एवं वाणिच्य विभाग, महानिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग, महानिदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, महानिदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, महानिदेशक राज्य परिवहन विभाग, निदेशक महिला एवं बाल विभाग, मुख्य प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड, प्रबंधक निदेशक कृषि उद्योग निगम, प्रबंधक निदेशक सहकारी चीनी मिल प्रसंघ, प्रबंधक निदेशक हैफेड, प्रबंधक निदेशक विद्युत प्रसारण निगम, प्रबंधक निदेशक इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम (हारट्रोन), प्रबंधक निदेशक औद्योगिक एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास निगम, मुख्य कार्यकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सचिव राज्य सैनिक बोर्ड, प्रबंधक निदेशक बीज विकास निगम, चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, निदेशक अक्षय उर्जा विभाग, पर्यटन विभाग, विकास एवं पंचायत निदेशालय अपने-अपने कार्यालय से संबंधित योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे।

chat bot
आपका साथी