कहीं स्वच्छता पर जोर का दावा, कहीं गंदगी गिराने पर जोर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर को स्वच्छता में देश भर में टॉप पर पहुंचाने के लिए विधायक और डीसी बैठक लेकर नगर पार्षदों सहित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देने में जुटे हैं, लेकिन अन्य विभागों के अधिकारी इन्हीं निर्देशों को दरकिनार कर सड़कों पर ही गंदगी फैलाने में जुटे हैं। मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर आठ और सेक्टर 29 के बीच बने डिवाइडर सड़क का है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 01:21 AM (IST)
कहीं स्वच्छता पर जोर का दावा, कहीं गंदगी गिराने पर जोर
कहीं स्वच्छता पर जोर का दावा, कहीं गंदगी गिराने पर जोर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर को स्वच्छता में देश भर में टॉप पर पहुंचाने के लिए विधायक और डीसी बैठक लेकर नगर पार्षदों सहित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देने में जुटे हैं, लेकिन अन्य विभागों के अधिकारी इन्हीं निर्देशों को दरकिनार कर सड़कों पर ही गंदगी फैलाने में जुटे हैं। मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर आठ और सेक्टर 29 के बीच बने डिवाइडर सड़क का है। इसी सड़क पर लगभग सप्ताह भर पहले बागवानी विभाग की ओर से सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर लगे पौधों की छंटनी करवाई गई। इस छंटनी के बाद टहनियों और पत्तों को सड़कों पर ही बिखेर दिया गया है। उमरी चौक से शहर की ओर आने वाली यही मुख्य सड़क है। सड़कों पर पड़ी यही गंदगी विधायक और अधिकारियों के दावों को ठेंगा दिखा रही है। 15 अक्टूबर को की गई थी छंटनी

बागवानी विभाग की ओर से 15 अक्टूबर को इन पौधों की छंटनी कराई गई थी, इस छंटनी के बाद जो कबाड़ा सड़क पर गिराया गया, वह आज तक ज्यों का त्यों पड़ा है। सेक्टर वासियों का कहना है कि अधिकारी हर बार इसी तरह की लापरवाही बरतते हैं। यह भी कमाल की बात है कि सफाई करने की बजाय उन्हीं अधिकारियों की ओर से गंदगी फैलाई जा रही है। करवाई जाएगी सफाई

एचएसवीपी के बागवानी विभाग के जेई रामफल ने माना कि उन्होंने ही डिवाइडर के बीच में खड़े पौधों की छंटनी कराई थी। अगर इसके बाद सफाई नहीं की गई तो वह कर्मचारियों को बोलकर इसे साफ कराएंगे।

chat bot
आपका साथी