दुकानों के बाद होटलों से हटाया अतिक्रमण महाराणा प्रताप चौक मार्केट के दुकानदारों में रोषपूर्वक बंद किया बाजार

सोमवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और नप अधिकारियों ने सबसे बड़ी कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 07:10 AM (IST)
दुकानों के बाद होटलों से हटाया अतिक्रमण महाराणा प्रताप चौक मार्केट के दुकानदारों में रोषपूर्वक बंद किया बाजार
दुकानों के बाद होटलों से हटाया अतिक्रमण महाराणा प्रताप चौक मार्केट के दुकानदारों में रोषपूर्वक बंद किया बाजार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सोमवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और नप अधिकारियों ने सबसे बड़ी कार्रवाई की। कुरुक्षेत्र-पिपली रोड पर कई बड़े होटल व शोरूमों के आगे अतिक्रमण कर बनाए पक्के थड़ों को भी तोड़ दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। महाराणा प्रताप चौक के नजदीक शेड व अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने से दुकानदार भड़क गए और उन्होंने बाजार बंद कर रोष जताया।

दुकानदारों ने कहा कि पहले तोड़ी गई सड़क एक साल से बनाई नहीं गई। ऊपर से दुकानों के बाहर बने हुए कच्चे-पक्के रैंप को भी प्रशासन तुड़वा रहा है। इस विरोध के बीच पीडब्ल्यूडी व नप अधिकारियों की टीम एसडीएम अश्वनी मलिक की अगुवाई में पुराना बस अड्डा के नजदीक तक पहुंच गई। तीन जेसीबी और 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में लगे हुए थे। विरोध से कोई डरा नहीं तो खुद हटाए अतिक्रमण

महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाने की बात कहकर अधिकारी आगे चले गए। दुकानदारों ने रोष स्वरूप मार्केट बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को पिछले एक साल से बनाया नहीं जा सका है। दुकानदारों को मजबूरीवश अपनी दुकानों के आगे कच्चा-पक्का रैंप बनाया था। अधिकारी अब उसको भी तोड़ रहे हैं। जब उनको कोई सहारा नहीं दिखा तो शैड हटाकर दुकानें खोल ली। रजिस्ट्री लेकर आए होटल मालिक

कुरुक्षेत्र-पिपली रोड पर पुराना बस अड्डा के नजदीक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो कई होटलों के बाहर बने रैंप को उखाड़ दिया गया। एक होटल संचालक ने कहा कि उनके पास रजिस्ट्री है। जिसमें आगे तक उन्हें जगह दिखाई गई है। एसडीएम अश्वनी मलिक ने मौके पर ही पटवारी को बुलाया। पटवारी की पैमाइश में रैंप अतिक्रमण की गई जमीन में मिला। उसको तोड़ दिया गया। अवैध होर्डिंग भी उतरने में जुटा नप

थानेसर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अवैध ढंग से लगाए गए होर्डिंग और विज्ञापनों के खिलाफ भी एक्शन में आ गया है। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने अतिक्रमण के साथ-साथ अवैध होर्डिंग उतारने के भी आदेश दिए हैं। सोमवार से यह संयुक्त अभियान चला। नप ईओ बीएन भारती ने कहा कि इससे नप को चूना लगा रही कंपनियों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही शहर भी सुंदर नजर आएगा।

chat bot
आपका साथी