ई स्कूल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ई-स्कूल आइलेट्स कोंचिग सेंटर के नौ और छात्रों ने आइलेट्स के विभिन्न विभागों में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किए हैं। छात्र दिवांशु सुखवीर कौर रीमा बांसल रमनदीप कौर तथा छात्र जसकरन सिंह ने रीडिग विभाग में तथा छात्र गगनप्रीत कौर लखविद्र सिंह राय जिदल तथा साकाशी सिगला ने लिसनिग विभाग में से 9 में से 9 बैड हासिल किए ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 08:20 AM (IST)
ई स्कूल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ई स्कूल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ई-स्कूल आइलेट्स कोंचिग सेंटर के नौ और छात्रों ने आइलेट्स के विभिन्न विभागों में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किए हैं। छात्र दिवांशु, सुखवीर कौर, रीमा बांसल, रमनदीप कौर तथा छात्र जसकरन सिंह ने रीडिग विभाग में तथा छात्र गगनप्रीत कौर, लखविद्र सिंह, राय जिदल तथा साकाशी सिगला ने लिसनिग विभाग में से 9 में से 9 बैड हासिल किए । इ-स्कूल का वर्ष 2019 में पिछले सारे वर्षों के मुकाबले संपूर्ण नतीजा बहुत शानदार रहा है। इ-स्कूल में आइलेट्स के साथ ही बेसिक इंग्लिश, स्पोकन इंग्लिश, पीटीइ, सीडी आइलेट व सैलपीप के कोर्स भी करवाए जाते हैं। इ-स्कूल के पीजीइ में भी कई छात्र एक विभाग में 90 में से 90 अंक प्राप्त कर चुके हैं। इ-स्कूल की इस महीने दो नई शाखाएं पंजाब के अमृतसर व कुरुक्षेत्र में शुरू की गई हैं। अगले वर्ष इ-स्कूल की और नई शाखाएं कई शहरों में शुरू होने जा रही है। इस मौके पर इ-स्कूल के मालिक रूपिद्र सिंह सरसूआ ने सभी छात्रों को सर्टीफिकेट तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी