कोरोना काल में रक्तदान करना है सराहनीय कार्य : ममता सौदा

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र डीएसपी ममता सौदा ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान भी रक्तद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:52 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:52 AM (IST)
कोरोना काल में रक्तदान करना है सराहनीय कार्य : ममता सौदा
कोरोना काल में रक्तदान करना है सराहनीय कार्य : ममता सौदा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डीएसपी ममता सौदा ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान भी रक्तदाता रक्तदान करना सराहनीय कार्य है। लोगों को इसके लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। उन्होंने ये बात मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के ब्लड बैंक में उमंग समाजसेवी संस्था की और आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि कही। शिविर की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल ने की। संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, सदस्य दर्शन कैत व कुलतार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डीएसपी ममता सौदा व डा. रमेश सभ्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ममता सौदा ने उमंग समाजसेवी संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यमों से युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है। युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में 20वीं बार रक्तदान पर मीनू रानी की प्रशंसा की। डा. रमेश सभ्रवाल ने कहा कि युवाओं को हर तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिए। उनके आगे आने रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है। शिविर के दौरान नरेश सैनी और उनकी टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर ज्ञान शर्मा, दीपक कुंडू, उमंग चौधरी व वंशिका सिंह ने सहयोग किया। इस अवसर पर देवीलाल बारना, मीनू रानी, अजय जौली, रवि सिंहमार, परमजीत सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र मलिक, निर्मल व रामनारायण मलिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी