ट्रैफिक नियमों को लेकर जिला उपायुक्त ने जागरूक किया

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से सीधा मौत का रास्ता खुलता है इसलिए अपने बेशकीमती जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:52 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों को लेकर जिला उपायुक्त ने जागरूक किया
ट्रैफिक नियमों को लेकर जिला उपायुक्त ने जागरूक किया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से सीधा मौत का रास्ता खुलता है, इसलिए अपने बेशकीमती जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अपनी मानसिकता को बदलना होगा। जिले में लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए प्रशासन पुलिस के सहयोग से लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक ताऊ और यमराज के पात्र नुक्कड़ नाटिकाओं का आयोजन करेंगे।

डीसी डॉ. एसएस फुलिया नए बस अड्डे के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले डीसी डॉ. एसएस फुलिया, एसपी आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्विनी मलिक, नगराधीश अनिल यादव, डीएसपी भारत भूषण ने वाहनों पर स्टीकर लगाए और इस सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत रुप से आरंभ किया।

चालान ही एकमात्र रास्ता नहीं

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के लिए केवल चालान करना ही एकमात्र रास्ता नहीं है, इसके लिए लोगों को नियमों की पालना करने के लिए अपना मन बनाना होगा। प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों के चालान न काटकर समझाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों के जाते हैं खत्म हो गया अभियान

नए बस अड्डे के समीप रेड लाइन से अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया था, मगर अधिकारियों के जाते ही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाले पुलिस कर्मी आराम फरमाने लगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी