एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, 23 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र जिले में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:48 AM (IST)
एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, 23 नए मामले आए सामने
एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, 23 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मरने वालों की संख्या 101 तक पहुंच गई। इधर मंगलवार को 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 44 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी । जिला प्रशासन ने 24 जगहों पर कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए हैं। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6160 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 109486 में से 102168 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए केस सामने आए हैं। बाबैन के गांव हमीदपुर निवासी एक 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। मरीज ऑक्सीजन पर था। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले में अब तक 6564 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 6160 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के 303 एक्टिव केस हैं। 24 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए

जिले में 24 जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं। लाडवा वार्ड एक, तीन, पांच, छह, सात, नौ, 12, 13, 14, फालसंडा रागड़ान, सुनारियां, मेहरा, कालीरोणों, बुढा, जंदेड़ा, बडौंदा, बपदा, धनौरा जाटान, हलालपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कंटेनमेंट व बफर जोन को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिग करने के आदेश भी दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी