राज्य स्तरीय बैंड कंपिटीशन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल अंबाला प्रथम

द्रोणाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 19 विद्यालयों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:16 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 07:16 AM (IST)
राज्य स्तरीय बैंड कंपिटीशन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल अंबाला प्रथम
राज्य स्तरीय बैंड कंपिटीशन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल अंबाला प्रथम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बुधवार को द्रोणाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 19 विद्यालयों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन स्थल दिनभर देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता का संदेश देती बैंड की धुनों से गुंजायमान रहा। प्रतियोगिता के लड़कियों के वर्ग में पुलिस डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कों के वर्ग होली चाइल्ड स्कूल फरीदाबाद की टीम ने बाजी मारी।

लड़कियों के वर्ग में एसडी विद्या मंदिर अंबाला की टीम दूसरे व सेंट जोसेफ अंबाला की टीम तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की स्पर्धा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की टीम दूसरे व गोल्डन हरियर स्कूल सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही। निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए सेना बैंड के रिटायर्ड सूबेदार मेजर लाल सिंह व सुरेश चंद्र निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार गिरिजा शंकर ने किया, जबकि समापन अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक रामदिया गागट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की विजेता टीमें जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जोन की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगी। देशभर में प्रथम स्थान पाने वाली महिला व पुरुष टीम गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर होने वाले मुख्य समारोह में भाग लेंगी।

इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी राम दिया गागट, खंड शिक्षा अधिकारी थानेसर विनोद कौशिक, बीईओ पिहोवा वीरेंद्र गर्ग, एओ सतनारायण शर्मा, प्रिसिपल रामपाल सरोहा, वीरेंद्र वालिया, राम करण, एससीईआरटी गुरुग्राम के दिवाकर, एपीसी सतबीर कौशिक, डॉ.सुनील कौशिक, संजय कौशिक, बलराम शर्मा, मिहां सिंह रंगा, डॉ.राम मेहर अत्रि, महिद्र सिंह, चंद्रभान कामोदा मौजूद थे। मंच संचालन नित्यानंद शास्त्री ने किया। इन स्कूलों की टीमों ने लिया भाग

राज्यस्तरीय बैंड कंपिटीशन में प्रदेशभर से 19 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र जिला से गुरुकुल कुरुक्षेत्र, यूनिक शिक्षा निकेतन लाडवा, संजय गांधी मेमोरियल स्कूल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की टीमें शामिल हुई। अम्बाला से सेंट जोसेफ स्कूल, पुलिस डीएवी स्कूल, लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल, करनाल से दयाल सिंह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, फरीदाबाद से होली चाइल्ड स्कूल, यमुनानगर से गुर्जर कन्या विद्या मंदिर, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल बिलासपुर, जींद से आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत से गोल्डन हरियर पब्लिक स्कूल व गुरुग्राम से गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीमों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी