जिले की टॉप टेन में बेटियां छाई, सात स्थानों पर जगह बनाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे बेटों से पीछे नहीं बल्कि कई कदम आगे निकल चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 07:45 AM (IST)
जिले की टॉप टेन में बेटियां छाई, सात स्थानों पर जगह बनाई
जिले की टॉप टेन में बेटियां छाई, सात स्थानों पर जगह बनाई

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे बेटों से पीछे नहीं बल्कि कई कदम आगे निकल चुकी हैं। अब उनकी उड़ान को रोकना मुश्किल है। बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 में आठ लड़कियों ने बाजी मारी है। जिनमें पहले स्थान पर भी पिहोवा की छात्रा महक गर्ग (मधुबाला) ने कब्जा किया है। लड़कों में पिहोवा के जुड़वां भाइयों कुश और लव ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर कमाल दिखाया है।

बाक्स

फोटो-

सीए बनना चाहती है महक जिले में 484 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कामर्स की छात्रा महक सीए बनना चाहती है। वह अपने पिता का हाथ बंटाना चाहती है। महक के पिता अशोक कुमार अकाउंटेंट हैं और उनकी माता अनिता रानी गृहणी हैं। महक के माता-पिता ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं हैं, लेकिन वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। इसी को लेकर माता-पिता हमेशा उनकी शिक्षा को लेकर सचेत रहे हैं। महक ने बताया कि वह दिन में कोई ज्यादा पढ़ाई नहीं करती रही है। हर दिन स्कूल के अलावा बस होमवर्क को ही पूरा किया गया है। महक ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से बीकाम करना चाहती है। फोटो संख्या- 33

जुड़वां लव-कुश ने की एक साथ पढ़ाई, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा कहते हैं कि भगवान जिसे देता है छप्पर फाड़ के देता है। पिहोवा के संजीव कुमार और संतोष देवी के घर पर जुड़वां बेटे तो दिए ही हैं साथ ही दोनों मेहनती भी हैं। दोनों एक साथ ही पढ़ते हैं और अव्वल भी आते हैं। संजीव कुमार के बेटे कुश ने 480 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं कुश से मात्र दस मिनट छोटे लव भी इतना ही पीछे हैं और लव ने 476 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं लव और कुश की बड़ी बहन दीपा भी इतनी ही इंटेलिजेंट हैं। दीपा बीएससी कर रही है और दो वर्ष पूर्व दीपा ने भी विज्ञान संकाय में पिहोवा ब्लाक को टॉप किया था। लव और कुश ने बताया कि वे एक साथ ही पढ़ते हैं। इससे दो फायदे होते हैं एक तो काम जल्दी याद होता है और एक दूसरे से इस बारे में डिस्कस भी हो जाता है। बाक्स फोटो संख्या- 34

शिक्षिका बनना चाहती है नेहा वीर अभिमन्यू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन की छात्रा नेहा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। नेहा ने कला संकाय के साथ 471 अंकों के साथ स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। नेहा के पिता जसविद्र सिंह और माता पूनम देवी को अपनी बेटी पर नाज है। नेहा ने बताया कि वह शिक्षिका बनना चाहती है। स्कूल के प्राचार्या दिनेश शर्मा ने बताया कि नेहा मेहनती छात्रा रही है। उन्होंने नेहा को आशीर्वाद दिया। जिले की टॉप टेन सूची ये हैं जिले में पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रथम स्थान मधुबाला टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा द्वितीय स्थान कुश शिव शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा तृतीय स्थान लव शिव शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा चतुर्थ स्थान प्रभजोत कौर वेल विशर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोधनी पिहोवा पांचवां स्थान शिवानी गुरु नानक शिक्षक निकेतन बगथला छठा स्थान कोमल देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुराला छठा स्थान कोमल देवी गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र सातवां स्थान पायल महर्षि दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उमरी सातवां स्थान अमनप्रीत सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन आठवां स्थान नेहा रानी वीर अभिमन्यू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन नौवां स्थान रूबल गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र दसवां स्थान नेहा जय भारती विद्या मंदिर रामनगर थानेसर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी