नगर पालिका की बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा

लाडवा नगरपालिका के पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वहीं बैठक में हंगामे के बीच पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:50 AM (IST)
नगर पालिका की बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा
नगर पालिका की बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, लाडवा: लाडवा नगरपालिका के पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वहीं बैठक में हंगामे के बीच पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में शहर में सात वाटर एटीएम लगाने व सफाई कार्यो के लिए पंप व सकिग मशीनें खरीदने को भी मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने की। बैठक में विधायक डॉ.पवन सैनी भी शामिल हुए। बैठक शुरू होते ही वार्ड नंबर एक की पार्षद सतविद्र कौर व वार्ड तीन की पार्षद डॉ.कर्मजीत कौर ने आरोप लगाए कि विपक्षी दल से संबंधित होने के कारण उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके वार्डों में गलियों की हालत खराब है और स्ट्रीट लाइट व बैठने के लिए बैंच तक नहीं हैं। आरोप-सफाई का सिलसिला चला

पार्षद सतविद्र कौर के पुत्र व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनदीप सिंह तूर ने भेदभाव के मामले को उठाते हुए एक व तीन वार्डों के हालात को बैठक में रखा। इन आरोपों पर सफाई देते हुए नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने कहा कि वार्ड नंबर एक में पांच सौ स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं और बैंच भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर एक में ही करीब 2.15 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। वार्ड नंबर एक से ही कुछ लोग बस स्टैंड के पीछे वाली सड़क पर पुलिया तुरंत बनवाने की मांग लेकर आए और इसे बनवाने के लिए विधायक को भी कहा। इस पर विधायक पवन सैनी ने इस वार्ड में काम कर रहे ठेकेदार को मौके पर ही बुलाकर पुलिया बनाने के निर्देश दिए। पांच करोड़ का बजट पास

नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने बताया कि पांच करोड़ रुपये के मंजूर किए गए विकास कार्यों में नालियों, गलियों व कम्यूनिटी सेंटरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहर में सात वाटर एटीएम मशीनें भी लगाई जाएंगी। बैठक में पार्षद अनिल माटा, कौशल्या खुराना, सतविद्र कौर, डॉ.कर्मजीत कौर सुमित बंसल, सुनील कुमार, सुनीता ढींगड़ा, हरजीत कौर, प्रीति शर्मा, रविद्र कुमार, प्रदीप कुमार, दर्शन पोपली, जसबीर सिंह व सुरेंद्र डोगरा उपस्थित थे। महिला ने किया जहर निगलने का ड्रामा

पार्षदों की बैठक के दौरान जब वार्ड एक के लोग सड़क पर पुलिया बनाने की मांग को लेकर आए तो विधायक ने ठेकेदार को तुरंत पुलिया का काम शुरू करने को कहा। इस दौरान वार्ड एक की एक महिला ने पुलिया बनाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करते हुए महिला ने हाथ में पकड़ी ट्यूब दिखाते हुए कहा कि यदि पुलिया बनाने की कोशिश की गई तो वह जहर खा लेगी और यह कहते हुए महिला ने एक सफेद सी गोली मुंह में डाल ली। वहां मौजूद थाना प्रभारी व लोगों ने तुरंत महिला को पकड़ा और बैठक से बाहर लाकर उसके मुंह से गोली निकाल दी।

chat bot
आपका साथी