थानेसर अनाज मंडी में प्रधानी को लेकर खींचतान

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र थानेसर अनाज मंडी में प्रधानी को लेकर आढ़ती दो फाड़ हो गए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 09:35 AM (IST)
थानेसर अनाज मंडी में प्रधानी को लेकर खींचतान
थानेसर अनाज मंडी में प्रधानी को लेकर खींचतान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर अनाज मंडी में प्रधानी को लेकर आढ़ती दो फाड़ हो गए हैं। अनाज मंडी की धर्मशाला में मंगलवार को एक एसोसिएशन की ओर से बैठक बुलाई गई थी। बैठक में हुए हुए घटनाक्रम के बाद एक धड़े ने अपना प्रधान घोषित कर दिया है। आनन-फानन में घोषित किए इस प्रधान को शाम होते-होते थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने भी आशीर्वाद दे दिया है, जबकि मंडी एसोसिएशन की ओर से नियुक्त किए गए अध्यक्ष प्रधानी के लिए बुधवार को बैठक होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बैठक के बाद ही प्रधानी को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। पिछले साल बन गए थे पांच प्रधान पिछले साल भी एक एसोसिएशन की ओर से आढ़तियों का एक टूर मंसूरी ले जाया गया था। इसी टूर के दौरान हुई पार्टी में अंग्रेज सिंह को प्रधान घोषित कर दिया गया था। इसके बाद मंडी में कुछ आढ़तियों ने इस पर एतराज जताते हुए दयाल सिंह को अपना प्रधान घोषित कर दिया था। इसी दिन एक अन्य धड़े ने बैठक कर रणबीर सिंह को अपना प्रधान बना दिया था। इसके बाद कई अलग-अलग धड़ों ने अपने-अपने प्रधान घोषित कर दिए थे। दो एसोसिएशन रही थीं सक्रिय इसके बाद कई दिन चली गहमागहमी के बाद सर्वसम्मति के लिए एकत्रित हुए धड़े ने नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन कुरुक्षेत्र का गठन कर वीरभान को प्रधान बनाया था। इस के बाद अनाज मंडी के अन्य आढ़तियों ने एकत्रित होकर श्रीकृष्णा आढ़ती एसोसिएशन का गठन कर शीशपाल सिगला को अपना प्रधान बनाया था। श्रीकृष्णा आढ़ती एसोसिएशन ने बुलाई थी बैठक कार्यकाल पूरा होने पर श्रीकृष्णा आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रधान शीशपाल सिगला ने कार्यकारिणी सदस्यों के सामने साल भर का हिसाब-किताब बताते हुए त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद अगली कार्रवाई के लिए मेहर सिंह रामगढ़ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इसके थोड़ी देर बाद ही एक धड़े ने अपना प्रधान नियुक्त करने का एलान किया है। बैठक में किसी को प्रधान बनाए जाने के सवाल से शीशपाल सिगला ने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक कार्यकाल पूरा होने पर बुलाई

गई थी, इस बैठक में प्रधान बनाए जाने का कोई एजेंडा नहीं था। प्रधानी के लिए कल बुलाई है बैठक कार्यकारी अध्यक्ष मेहर सिंह रामगढ़ ने बताया कि साल भर का हिसाब देने के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में प्रधान बनाने का कोई एजेंडा नहीं था। बैठक में प्रधान के इस्तीफा दिए जाने के बाद उन्हें कार्यकारी प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडी में एक प्रधान बनाने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में दूसरी एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी