किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग को लेकर भाकियू ने फूंका पुतला

फोटो संख्या : 14 व 15 - 28 फरवरी से भाकियू (चढूनी गुट) शुरू करेगी मोटरसाइकिल यात्रा, 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 11:17 PM (IST)
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग को लेकर भाकियू ने फूंका पुतला
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग को लेकर भाकियू ने फूंका पुतला

फोटो संख्या : 14 व 15

- 28 फरवरी से भाकियू (चढूनी गुट) शुरू करेगी मोटरसाइकिल यात्रा, 23 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव

- 6 मार्च को पूरे देश में फूंके जाएंगे प्रधानमंत्री के पुतले और शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में जाट धर्मशाला से लेकर पुराने बस अड्डे तक जुलूस निकाला व प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला राजस्व अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में यमुनानगर व रादौर में किसानों पर दर्ज किए आपराधिक मामले वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही छह मार्च को देश भर में प्रधानमंत्री का पुतला फूंक अनिश्चिकालीन धरना शुरू करने और 12 मार्च को चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करने का भी एलान किया है।

जाट धर्मशाला में एकत्रित हुए किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू (चढूनी गुट) के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम ¨सह चढूनी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। शांतिपूवर्क दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए, कुछ पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंच परिजनों से भी बदतमीजी की है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता वह चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 28 फरवरी से मोटरसाइकिल यात्रा शुरू करने का एलान किया है। इसी के साथ छह मार्च से देश भर में अनिश्चितकालीन धरने शुरू करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के किसान मांग पूरी न होने पर 12 मार्च को चंडीगढ पहुंच विधानसभा का घेराव करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कर्म ¨सह मथाना, भूरा राम पबनावा, बलकार ¨सह, संदीप टोपरा, गुरमुख ¨सह, राजकुमार, संजू, कृष्ण सुढैल, कृष्ण कुमार, बलजीत ¨सह, लाल चंद, तेज पाल, प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार बैंस व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी