प्रारम्भिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों की हिदी सीखने में हुआ बेहतर सुधार : कौशिक

बच्चे फर्राटेदार हिदी बोलने लगे हैं। वहीं बच्चों की सीखने की शक्ति में भी आशातीत परिणाम सामने आए हैं। वे बृहस्पतिवार को भाषा शिक्षण कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रशिक्षण में संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:19 AM (IST)
प्रारम्भिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों की हिदी सीखने में हुआ बेहतर सुधार : कौशिक
प्रारम्भिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों की हिदी सीखने में हुआ बेहतर सुधार : कौशिक

संवाद सहयोगी, पिपली: थानेसर के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा है कि भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों को हिदी सीखने में बेहतर सुधार हुआ है। इस कार्यक्रम से बच्चों को हिदी पढ़ने के साथ साथ शब्दों की पहचान अच्छे तरीके से हुई है। बच्चे फर्राटेदार हिदी बोलने लगे हैं। वहीं बच्चों की सीखने की शक्ति में भी आशातीत परिणाम सामने आए हैं। वे बृहस्पतिवार को भाषा शिक्षण कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रशिक्षण में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लाक में प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत 146 स्कूलों का प्रशिक्षण एचएसएसपीपी और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की टीम के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में संस्था का परिचय, कार्यक्रम का परिचय और मौखिक भाषा विकास पर शिक्षकों के साथ कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में पिछले सत्र से 175 स्कूलों के साथ इस कार्यक्रम को किया जा रहा था, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं, इससे उत्साहित होकर शिक्षा विभाग ने एचएसएसपीपी की पहल पर इस कार्यक्रम को जिले के सभी 491 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान और शिक्षा विभाग के पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है। कुरुक्षेत्र की तर्ज पर प्रदेश के छह जिलों में यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी