नाटक सांझ होण ते पैहलां की हो रही तैयारी, कलाकार सीख रहे गुर

हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों में मैक में 15 दिवसीय हरियाणवी नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी बृज शर्मा प्रशिक्षक के रुप में कार्य कर रहे हैं तथा जसबीर मथाना सहायक के रुप में सेवाएं दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 09:18 AM (IST)
नाटक सांझ होण ते पैहलां की हो रही तैयारी, कलाकार सीख रहे गुर
नाटक सांझ होण ते पैहलां की हो रही तैयारी, कलाकार सीख रहे गुर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों में मैक में 15 दिवसीय हरियाणवी नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी बृज शर्मा प्रशिक्षक के रुप में कार्य कर रहे हैं तथा जसबीर मथाना सहायक के रुप में सेवाएं दे रहे हैं। पांच जून से शुरु हुई इस कार्यशाला में अम्बाला, कैथल तथा कुरुक्षेत्र के लगभग 15 कलाकार हरियाणवी रंगमंच के गुर सीख रहे हैं। कार्यशाला के दौरान बृज शर्मा द्वारा लिखित नाटक सांझ होण ते पैहलां तैयार करवाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा प्रदेश की संस्कृति के साथ हो रहे खिलवाड़ को दिखाने का प्रयास किया गया है। कार्यशाला का समापन 22 जून को किया जाएगा, जिसमें कार्यशाला के दौरान तैयार किए जा रहे नाटक का मंचन होगा। मैक के क्षेत्रीय निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा नाटक के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी