सुनार की दुकान से तिजौरी चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध शाखा एक ने सुनार की दुकान के ताले तोड़ कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:58 AM (IST)
सुनार की दुकान से तिजौरी चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
सुनार की दुकान से तिजौरी चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस की अपराध शाखा एक ने सुनार की दुकान के ताले तोड़ कर तिजौरी चोरी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से छह ग्राम 890 मिलीग्राम सोने के कण व चार ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी बरामद हुई है। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कृष्णा गेट थाना पुलिस ने थानेसर निवासी शेख जलालुद्दीन उर्फ सोनू ने 23 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जवाहरलाल की बिजली की दुकान के ऊपर सोने के जेवर बनाने का काम करता है। 23 अक्टूबर को सुबह तीन बजे अपनी दुकान को चैक करने के लिए गया तो वहां पर काफी लोग इकट्ठे थे। उसकी दुकान का दरवाजा व कुंडा टूटा हुआ था। उसकी दुकान से लोहे की तिजौरी व तीन तोले सोना गायब था। कृष्णा गेट थाना पुलिस ने चोरी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने पुलिस की अपराध शाखा एक प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआइ सुंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, मुख्य सिपाही शमशेर सिंह, नरेश कुमार, सिपाही प्रदीप व प्रिस की टीम ने ताऊ देवीलाल पार्क पीपली से मिर्जापुर निवासी राजन उर्फ साहिल को व सौदागरान मोहल्ला निवासी कृष्ण लाल उर्फ किच्ची को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ पर बताया था कि वारदात में उनके साथ ज्योतिसर निवासी मंदीप उर्फ बच्ची भी शामिल था। एएसआइ सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपित मंदीप उर्फ बच्ची को उसके किराए के मकान श्याम कालोनी से काबू किया। उसके कब्जे से छह ग्राम 890 मिलीग्राम सोने के कण व चार ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी बरामद हुई। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी