छात्रों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की भूमिका अहम : नारायण ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:28 AM (IST)
छात्रों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की भूमिका अहम : नारायण ¨सह
छात्रों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की भूमिका अहम : नारायण ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण ¨सह ने बताया कि समय-समय पर लगने वाले आचार्य दक्षता वर्ग का मुख्य उद्देश्य आचार्यों को शिक्षा के विभिन्न आयामों में इस तरह दक्ष करना है कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। प्रथम सत्र के दौरान विद्या भारती हरियाणा प्रांत के सह संगठन मंत्री रवि कुमार ने शिक्षण के समय कक्षा-कक्ष में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए अभिभावक प्रबोधन की महता पर प्रकाश डाला। बताया कि अभिभावक-अध्यापक के समन्वय से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। समापन सत्र में शिक्षण को प्रभावशाली एवं रूचिकर बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका को लघु नाटिकाओं के माध्यम से दिखाया गया। अंत में आचार्यों द्वारा अभिभावक गृह संपर्क के दौरान हुए अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया गया। कल्याण मंत्र के साथ आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी