विश्वविद्यालय के 450 विद्यार्थियों ने एडवेंचर कैंप में भाग लिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:02 PM (IST)
विश्वविद्यालय के 450 विद्यार्थियों ने एडवेंचर कैंप में भाग लिया
विश्वविद्यालय के 450 विद्यार्थियों ने एडवेंचर कैंप में भाग लिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित ट्रे¨कग पार्टी एडवांस यूथ लीडरशिप कैंप, बेसिक यूथ लीडरशिप कैंप, नारकंडा, नैनीताल व मंसूरी के लिए विद्यार्थियों के दल रवाना हुए। लगभग सभी विभाग से विश्वविद्यालय व अधीनस्थ महाविद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंसूरी यूथ हॉस्टल में वह नैनीताल यूथ हॉस्टल में विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था की गई। युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. सीडीएस कौशल ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रकृति की गोद में विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इन शिविरों में पोस्ट ग्रेजुएट अंडर ग्रेजुएट के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और कं¨टजेंट के रूप में डॉ. राजेश सीआर किसान कॉलेज जींद, डॉ. मंजीत, डॉ. कुलदीप ¨सह, राजकीय महाविद्यालय भेरिया व डॉ. तेजवीर ¨सह डीएवी कॉलेज सढौरा से इन विद्यार्थियों को लेकर रवाना हुए विश्वविद्यालय हर वर्ष इन शिविरों का आयोजन करता है, जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं सभी शिविरों में 35 विद्यार्थियों की टोलियां बनाई गई थी।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पवन शर्मा ने बताया कि वह मंसूरी व नैनीताल के विद्यार्थियों को शिविरों की व्यवस्था को देखने के लिए कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। वर्ष 2017-18 के यह अंतिम शिविर है। इसके पश्चात नए सत्र 2018 की शुरुआत होगी। डॉ. राजेश ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। युवा व सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. सीडीएस कौशल ने भाषण देकर सभी विद्यार्थियों के तीनों दलों को विदा किया।

chat bot
आपका साथी