बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने तोड़े दुकानों के थड़े

चबूतरों को जेसीबी से तुड़वाने पर दुकानदारों ने किया हंगामा संवाद सहयोगी तरावड़ी रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 11:18 PM (IST)
बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने तोड़े दुकानों के थड़े
बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने तोड़े दुकानों के थड़े

चबूतरों को जेसीबी से तुड़वाने पर दुकानदारों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : रेलवे ओवरब्रिज के नीचे व नगरपालिका रोड पर बरसाती पानी की निकासी न होने की शिकायत जिला उपायुक्त के पास पहुंची। उन्होंने नगरपालिका सचिव नरेंद्र शर्मा से समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नगरपालिका सचिव ने पानी निकासी को लेकर ओवरब्रिज के नीचे मुआयना किया और पानी की निकासी में रुकावट कर रहे दुकानों के आगे बने चबूतरों को जेसीबी चलाकर तुड़वा दिया। दुकानदारों ने काफी हंगामा किया। गौरतलब है कि वीरवार की बरसात के बाद बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात का पानी ओवरब्रिज व नगरपालिका रोड़ की दुकानों में दो-दो फुट तक भर गया था। दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। पिछले साल तक यह पानी सीधा ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही नहर में चला जाता था, लेकिन एनजीटी के निर्देशों के बाद बरसाती पानी को नहर में डालने से रोक दिया और इस पानी को सीवरेज के साथ जोड़ दिया। सीवरेज बरसात के समय इतने पानी को नहीं सहेज पाता जिसके कारण यह समस्या पैदा हुई है। नगरपालिका की ओर से चबूतरे तोड़ने की कार्यवाही लगभग एक घंटा चली और दस दुकानों के आगे के चबूतरों को तोड़ दिया।

इसके साथ नगरपालिका सचिव ने ओवरब्रिज के नीचे के दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार पालीथिन या प्लास्टिक के गिलास आदि नाली में न डालें और यदि कोई दुकानदार पालीथिन या प्लास्टिक का अन्य सामान डालता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने उनके चबूतरे गिराने पर एतराज जताया और कहा कि उनके चबूतरे नियमों के अनुसार ऊंचे बने हुए थे। इनके नीचे से पानी आसानी से गुजरता है और सफाई कर्मचारी को सफाई करने में कोई दिक्कत नहीं आती। वहीं, नगरपालिका सचिव नरेंद शर्मा का कहना था कि पानी निकासी की रूकावट को लेकर बार-बार शिकायत आ रही। जिला उपायुक्त के पास भी शिकायत की गई थी। उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। दूसरे किसी स्थान से शिकायत आई तो वहां भी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी