26 नाकों पर तीन हजार जवान तैनात

विधानसभा चुनाव सुरक्षित कराने के लिए कड़ी सुरक्षा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:51 AM (IST)
26 नाकों पर तीन हजार जवान तैनात
26 नाकों पर तीन हजार जवान तैनात

सेवा सिंह, करनाल: विधानसभा चुनाव सुरक्षित कराने के लिए कड़ी सुरक्षा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बलों के 3 हजार 70 जवानों की नजर रहेगी। डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 47 पेट्रोलिग टीम सड़क पर उतारी गई हैं। उत्तर प्रदेश के साथ लगते क्षेत्र सहित जिलेभर में 26 नाके लगाए हैं। सभी 1142 बूथों पर भी सुरक्षा के इंतजाम हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 24 संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ माने गए हैं। पेट्रोलिग टीम में रहेंगे 188 पुलिसकर्मी

सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए 47 पेट्रोलिग टीमें बनाई हैं, जिनमें 188 जवान तैनात किए हैं। ये टीमें एक दिन पहले सड़क पर उतर गई हैं। जो चुनाव के बाद देररात तक रहेंगी। सभी पुलिसकर्मियों को डयूटी गंभीरता से करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। 12 इंटर स्टेट सहित लगाए गए 26 नाके

मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक जिले में 26 स्थानों पर नाकाबंदी रहेगी, जिन पर 104 सुरक्षाकर्मी हर समय तैनात रहेंगे। इनमें 10 नाके इंटर स्टेट, 12 नाके इंटर डिस्ट्रिक्ट और चार नाके करनाल शहर में रहेंगे। इनमें से चार नाके थाना झींझाना और एक नाका थाना गंगोह क्षेत्र में होगा। आइआरबी के 251 जवान भी तैनात

प्रशासन की ओर से 557 स्थानों पर बनाए 1142 बूथों पर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर कुल 166 एनजीओ और 158 मुख्य सिपाही, 803 सिपाही और 1396 होमगार्ड और एसपीओ तैनात किए गए हैं। इनके अलावा 251 आइआरबी के जवान तैनात रहेंगे। क्षेत्र के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम नंबर

करनाल 9466652000

घरौंडा 9896667171

असंध 9466470904

नीलोखेड़ी 9416219241

इंद्री 8295497777

ओवरआल इंचार्ज वीरेंद्र सिह 9729990701 वोट के लिए जबरदस्ती करने वाले की सूचना दें : एसपी

एसपी ने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। कोई भी व्यक्ति डर, भय, दबाव और लालच में आकर वोट न डालें। ऐसा करने के लिए कोई विवश करे सूचना दें।

chat bot
आपका साथी